रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, इस इन्फ्लुएंसर ने किया एलान

Ranveer Allahbadia Controversial Statement: रणवीर इलाहाबादिया वाले मामले में अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रणवीर की जुबान काटने वाले पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ranveer A (1)

Image Source- Social Media

Ranveer Allahbadia Controversial Statement: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अश्लील सवाल करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं. ये मामला इतना ज्यादा गरमा गया है कि रणवीर इलाहाबादिया की माफी भी काम नहीं आई. वहीं, मनोज बाजपेयी, मीका सिंह, बी प्राक जैसे स्टार्स ने भी इस पर गुस्सा जाहिर किया है. इस बीच अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है. 

Advertisment

जुबान काटने पर 5 लाख रुपये का इनाम 

दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने भी रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक वीडिया जारी कर कहा- 'मुझे आज एक बात का बहुत अफसोस हो रहा है. रणवीर इलाहाबादिया ने इतनी नीच, घिनौनी हरकत की है. अगर मैं वहां होता, तो उसकी जुबान काट लेता. अब इस मामले में जो भी रणवीर की जुबान काटकर मेरे पास लाएगा, उसे मैं 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा.'  फैजान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.

रणवीर सहित कई के खिलाफ केस दर्ज

माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर जो सवाल करने पर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना (Samay Raina) और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani), जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा सहित शो के कई को-जेजस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराएं लगाई गई हैं. इतना ही नहीं इस विवाद को लेकर एनसीडब्ल्यू ने रणवीर और उनके अन्य साथियों को तलब किया है.  17 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई की जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने  समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट शो से सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- क्या पति की वजह से अर्चना पूरन सिंह का टूटा हाथ? कपिल शर्मा के सामने ये बोलीं एक्ट्रेस

latest news in Hindi Ranveer Allahbadia beer biceps Entertainment News in Hindi faizan ansari ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Ranveer Allahabadia Viral video
      
Advertisment