/newsnation/media/media_files/2025/02/12/Ozq9fG9ZnL4lULeDLX7B.jpg)
Image Source- Social Media
Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह पिछले काफी सालों से कपिल शर्मा के शो में नजर आ रही हैं. अपने लाफ्टर से वो लोगों का मनोरंजन करती हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो गई थी. एक्ट्रेस को हाथ और शरीर में काफी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ी थी. फिलहाल एक्ट्रेस ठीक हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पति परमीत (Parmeet Sethi) को लेकर ऐसी बात कही, कि ये वीडियो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया व्लॉग
दरअसल, कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 (The Great Indian Kapil Show) का एलान किया था. जिसमें अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्म शो की पूरी कास्ट के साथ पहुंचे थे. नेटफ्लिक्स के इवेंट में कई स्टार्स भी नजर आए थे. इस इवेंट का वीडियो एक्ट्रेस (Archana Puran Singh Video) ने शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, करण जौहर, अर्जुन रामपाल, वेंकटेश, जयदीप अहलावत और आर माधवन जैसे सितारों से गले मिलते नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्हें 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सितारों के साथ देखा जाता है.
टूटे हाथ को लेकर कही ये बात
वीडियो में आगे कपिल शर्मा और अर्चना सिंह बाकी स्टार्स के साथ एक लिफ्ट में घुसते हैं. यहां कपिल, एक्ट्रेस के टूटे हाथ पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि उनके पति परमीत से हाथापाई में उनका हाथ टूटा है? इसपर अर्चना जवाब देती हैं- ''अगर परमीत मेरा हाथ तोड़ता तो उसका मुंह नहीं टूट जाता.ये कहते ही अर्चना जोर-जोर से हंसने लगती हैं.' बता दें, एक्ट्रेस राजकुमार राव की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘टोस्टर’ के सेट पर घायल हो गई थीं, और उन्हें काफी चोट भी लगी थी.
ये भी पढ़ें- आधी रात को घूमने निकले अरिजीत सिंह-एड शीरन, स्कूटी राइड का Video हो रहा वायरल