आधी रात को घूमने निकले अरिजीत सिंह-एड शीरन, स्कूटी राइड का Video हो रहा वायरल

Arjit Singh-Ed Sheeran Scooty Ride: सिंगर अरिजीत सिंह और एड शीरन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों देर रात को स्कूटी पर घूमते नजर आ रहे हैं.

Arjit Singh-Ed Sheeran Scooty Ride: सिंगर अरिजीत सिंह और एड शीरन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों देर रात को स्कूटी पर घूमते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ed sheeren

Image Source- Social Media

Arjit Singh-Ed Sheeran Scooty Ride: पॉप सिंगर एड शीरन के गानों की पूरी दुनिया दीवानी हैं.  जब भी एड कोई कॉन्सर्ट करते हैं तो उसकी टिकट ओपन होते ही फुल हो जाती हैं. इन दिनों  पॉप सिंगर इंडिया टूर पर हैं, और यहां जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो देर रात को सिंगर अरिजीत सिंह के साथ घूमते नजर आ रहे हैं.  चलिए जानते हैं, कहां घूम रहे हैं दोनों सिंगर्स.

Advertisment

अरिजीत के होमटाउन पहुंचे एड शीरन

दरअसल, अरिजीत सिंह और एड शीरन ने लंदन से लेकर भारत में कई कॉन्सर्ट साथ में किए हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. ऐसे में अरिजीत एड शीरन को अपने  होमटाउन पश्चिम बंगाल (जियागंज) लेकर गए. जहां दोनों ने बोटिंग की और अच्छा टाइम स्पेंड किया. वहीं, दोनों देर रात को  स्कूटी में घूमने भी निकले. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और एड शीरन उनके पीछे बैठे राइड का लुफ्त उठा रहे हैं. 

स्ट्रीट शो पर लगाई गई रोक

बता दें, अरिजीत सिंह और एड शीरन का  बेंगलुरु में  स्ट्रीट शो होने वाला था. लेकिन पुलिस ने इस पर रोक लगा दी. जिसके बाद एड शीरन अरिजीत सिंह के साथ पश्चिम बंगाल में दिखाई दिए. अब एड शीरन 12 फरवरी को शिलांग के पोलो स्थित जेएन स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं. इसके बाद वो 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में परफॉर्म करेंगे. वहीं, अरिजीत सिंह और एड शीरन की दोस्ती की बात करें तो ये पिछले साल 2024 में लंदन के मंच से शुरू हुई थी. शो में दोनों ने एक-दूसरे के हिट गाने गाए थे. 

ये भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: बॉलीवुड थीम में नजर आए 'लाफ्टर शेफ्स' के कंटेस्टेंट, देखें फोटोज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ed Sheeran Arijit Singh latest news in Hindi Ed Sheeran india Arijit Singh Video
      
Advertisment