मुकेश खन्ना से रजा मुराद तक, अब इन कलाकारों ने रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर जताई नाराजगी

Ranveer Allahbadia Controvery: रणवीर इलाहबादिया के विवादित कमेंट पर मनोज बाजपेयी, बी प्राक के बाद अब कई स्टार्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

Ranveer Allahbadia Controvery: रणवीर इलाहबादिया के विवादित कमेंट पर मनोज बाजपेयी, बी प्राक के बाद अब कई स्टार्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
allahabadia

Image Source- Social Media

Ranveer Allahbadia Controvery: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल करने के बाद  विवादों में घिर गए हैं. ये मामला आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स रणबीर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.  मनोज बाजपेयी, बी प्राक के बाद अब कई स्टार्स ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

Advertisment

बॉलीवुड के विलेन ने क्या कहा?

80-90 के दशक के पॉपुलर विलेन और एक्टर रजा मुराद (Raza Murad) ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- 'इतनी सस्ती, ओछी लोकप्रियता पाने के लिए आदमी कितना गिर सकता है? और भी कॉमेडियन्स हैं. जॉनी लीवर, दिवंगत राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा जैसे कॉमेडियन हैं. कभी आपने उनके मुंह से आपने अपशब्द सुना है? मैं समझता हूं कि वो ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. आप मां-बाप के बैडरूम में घुस रहे हैं. ये मजाक नहीं है ये अश्लीलता है.'

मुकेश खन्ना ने जाहिर किया गुस्सा 

शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'ये दुख है कि सक्सेसफुल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इंडिया गॉट लेटेंट में इतना भयानक कमेंट करते है. कुछ तो पेरेंट्स और उनकी इंटीमेट लाइफ को लेकर था. पूरा देश इसकी वजह से गुस्से में हैं. हमारे देश के युवा के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पावर का गलत इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

मिका सिंह ने निकाला गुस्सा

सिंगर मिका सिंह ने भी वीडियो शेयर कर कहा- 'इस समय जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही  वो मैंने भी देखा. बहुत ही वाहियात बहुत ही अजीबो किस्म की उसमें गालियां दे रहे हैं. मां-बहन की गालियां दे रहे हैं. ऑडियंस बेचारी इन्जॉय कर रही है.' मीका ने आगे कहा- ‘इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए, जो इन बच्चों को समझाए कि बेटा तुम अच्छा कर रहे हो. लेकिन थोड़ा स्टॉप करो.'

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, इस इन्फ्लुएंसर ने किया एलान

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Mukesh Khanna Annu Kapoor Mika Singh ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Ranveer Allahbadia beer biceps
      
Advertisment