हरियाणवी डांसर का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए बूढ़े चाचा, वीड‍ियो पर आ चुके हैं 70 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज

हरियाणवी डांसर अन्नू चौधरी के डांस की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. वहीं हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हरियाणवी डांसर

हरियाणवी डांसर

हरियाणवी डांसर ने अपने डांस से लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है. अन्नू की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में है. बल्कि उनके फैंस विदेश में भी है. अन्नू चौधरी को हरियाणा की जान कहा जाता है. अन्नू का डांस देखने के लिए फैंस हद पार तक कर देते है. ,उनके डांस के नए पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. 

Advertisment

बूढ़े के साथ डांस करती आईं नजर

अन्नू की एक बार फिर एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही उनके साथ स्टेज पर एक बूढ़े आदमी भी डांस करते हुए नजर आ रहे है. उन्हें देखकर लोग कह रहे हैं कि इनमें कितनी जवानी आ गई है. इस वीडियो की बात करें तो यह 3 साल पुराना वीडियो है. 

वीडियो पर आए इतने व्यूज

इस वीडियो के व्यूज की बात करें तो इसमें 7.2M व्यूज आ चुके है. गाने की बात करें तो इस गाने का नाम 'इसमें उन्होंने ब्लू सूट और यैलो रंग की सलवार पहनी हुई है. वहीं उनके साथ जो दादा जी डांस कर रहे है. उनकी ताजगी की तो तारीफ की जाती है. 

ये भी पढे़ं- रानी चटर्जी ने पवन सिंह के दर्द का किया खुलासा, अक्षरा सिंह के आरोपों पर दिया हैरान करने वाला जवाब

ये भी पढे़ं- सैफ अली खान की तरह आपको भी सरकार से मिल सकती है सुरक्षा? जानिए क्या हैं इसके नियम

लोगों ने किए कमेंट 

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- ताऊ ने महफिल जमा दी है. इसके अलावा लोगों ने अन्नू के डांस की भी खूब तारीफ की है. 

ये भी पढ़ें- YRKKH की गायत्री मां ने हिना खान के कैंसर के बारे में कहीं ये बात, बोली- 'मैंने इस वजह से कॉल नहीं किया...'

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर का घर देखकर फराह खान को हुई गरीबी महसूस, अंदर का नजारा देखकर आप भी होंगे हैरान

 

 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Annu chaudhary dance video viral Annu chaudhary dance Annu chaudhary
      
Advertisment