/newsnation/media/media_files/2025/01/27/EAhotWNOXpxzL85IqeHF.jpg)
हरियाणवी डांसर
हरियाणवी डांसर ने अपने डांस से लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है. अन्नू की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में है. बल्कि उनके फैंस विदेश में भी है. अन्नू चौधरी को हरियाणा की जान कहा जाता है. अन्नू का डांस देखने के लिए फैंस हद पार तक कर देते है. ,उनके डांस के नए पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है.
बूढ़े के साथ डांस करती आईं नजर
अन्नू की एक बार फिर एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही उनके साथ स्टेज पर एक बूढ़े आदमी भी डांस करते हुए नजर आ रहे है. उन्हें देखकर लोग कह रहे हैं कि इनमें कितनी जवानी आ गई है. इस वीडियो की बात करें तो यह 3 साल पुराना वीडियो है.
वीडियो पर आए इतने व्यूज
इस वीडियो के व्यूज की बात करें तो इसमें 7.2M व्यूज आ चुके है. गाने की बात करें तो इस गाने का नाम '
ये भी पढे़ं- रानी चटर्जी ने पवन सिंह के दर्द का किया खुलासा, अक्षरा सिंह के आरोपों पर दिया हैरान करने वाला जवाब
ये भी पढे़ं- सैफ अली खान की तरह आपको भी सरकार से मिल सकती है सुरक्षा? जानिए क्या हैं इसके नियम
लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- ताऊ ने महफिल जमा दी है. इसके अलावा लोगों ने अन्नू के डांस की भी खूब तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- YRKKH की गायत्री मां ने हिना खान के कैंसर के बारे में कहीं ये बात, बोली- 'मैंने इस वजह से कॉल नहीं किया...'
ये भी पढ़ें-जान्हवी कपूर का घर देखकर फराह खान को हुई गरीबी महसूस, अंदर का नजारा देखकर आप भी होंगे हैरान