सैफ अली खान की तरह आपको भी सरकार से मिल सकती है सुरक्षा? जानिए क्या हैं इसके नियम

Saif Ali Khan Security: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है. अगर आप भी इस तरह की सुरक्षा चाहते हैं तो आइए आपको बाताते हैं कि इसके क्या नियम है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (46)DFRVGRF

जानिए महाराष्ट्र पुलिस से मिली सैफ के सुरक्षा नियम के बारे में

 Saif Ali Khan Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में हाल ही में एक चोर घुस गया था, जिसने उनपर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं करीब पांच दिन तक अस्पताल में रहने के बाद सैफ को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब उनकी तबीयत में सुधार है और वह अपने घर वापस आ गए हैं. वहीं घर लौटने के बाद अब सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisment

महाराष्ट्र पुलिस से मिली सैफ को सुरक्षा

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस सैफ अली खान को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएगी. रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस कांस्टेबल दिनभर सैफ की सुरक्षा में उपस्थित रहेगा. वहीं सैफ को मिली इस सुरक्षा के बीच कई लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि आखिर इस तरह कि सुरक्षा किसको मिल सकती है और इसके क्या नियम है?

क्या है सरकारी सुरक्षा के नियम

सबसे पहले आप ये जान लीजिए सरकार की ओर से सुरक्षा मुख्य तौर पर दो तरीके से दी जाती है. एक सुरक्षा देश में किसी संवैधानिक पद पर कार्य कर रहे लोगों को मिलती है. जैसे कि पीएम, सीएम, जज, MLA आदि को मिलती है. इसके अलावा देश में वीवीआईपी या सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता या बिजनेसमैन को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है. इसके अलावा देश का कोई भी व्यक्ति किसी माफिया या गैंगस्टर्स से या अन्य किसी जान का खतरा महसूस करता है, तो उस व्यक्ति को भी राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराती है. वहीं देश का कोई आम इंसान भी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर सकता है, अगर उसकी जान को खतरा है तो.  

ये भी पढ़ें- 'पति मेरी हर दोस्त के साथ संबंध बनाता था...', एक्ट्रेस की 6 महीने में ही टूट गई थी शादी, दर्द भरी है कहानी

maharashtra Police service Maharashtra Police Saif Ali Khan saif ali khan stabbed Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें when does a family get security security increase Saif Ali Khan stabbing case security agency Bollywood News in Hindi
      
Advertisment