/newsnation/media/media_files/2025/01/27/5jbmuFJPf32EyZJ6m1O5.jpg)
जानिए महाराष्ट्र पुलिस से मिली सैफ के सुरक्षा नियम के बारे में
Saif Ali Khan Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में हाल ही में एक चोर घुस गया था, जिसने उनपर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं करीब पांच दिन तक अस्पताल में रहने के बाद सैफ को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब उनकी तबीयत में सुधार है और वह अपने घर वापस आ गए हैं. वहीं घर लौटने के बाद अब सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
महाराष्ट्र पुलिस से मिली सैफ को सुरक्षा
खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस सैफ अली खान को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएगी. रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस कांस्टेबल दिनभर सैफ की सुरक्षा में उपस्थित रहेगा. वहीं सैफ को मिली इस सुरक्षा के बीच कई लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि आखिर इस तरह कि सुरक्षा किसको मिल सकती है और इसके क्या नियम है?
क्या है सरकारी सुरक्षा के नियम
सबसे पहले आप ये जान लीजिए सरकार की ओर से सुरक्षा मुख्य तौर पर दो तरीके से दी जाती है. एक सुरक्षा देश में किसी संवैधानिक पद पर कार्य कर रहे लोगों को मिलती है. जैसे कि पीएम, सीएम, जज, MLA आदि को मिलती है. इसके अलावा देश में वीवीआईपी या सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता या बिजनेसमैन को भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जाती है. इसके अलावा देश का कोई भी व्यक्ति किसी माफिया या गैंगस्टर्स से या अन्य किसी जान का खतरा महसूस करता है, तो उस व्यक्ति को भी राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराती है. वहीं देश का कोई आम इंसान भी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर सकता है, अगर उसकी जान को खतरा है तो.
ये भी पढ़ें- 'पति मेरी हर दोस्त के साथ संबंध बनाता था...', एक्ट्रेस की 6 महीने में ही टूट गई थी शादी, दर्द भरी है कहानी