Actress revealed husband slept with other girls: बाॅलीवुड और टीवी के स्टार्स अपनी फिल्मों और शो के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आए दिन किसी न किसी सेलेब्स की ब्रेकअप और पैचअप की खबरें सुनने को मिल ही जाती है. कई सेलेब्स अपनी मर्जी से तलाक लेकर अलग होते हैं तो कुछ सेलेब्स को शादी में धोखा मिलता है. हालांकि कई ऐसे भी है, जिन्हें शादी में प्रताड़ित भी होना पड़ता है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में काफी दर्द झेले हैं.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस ईरानी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी हैं. जिनकी शादी गौरव गुप्ता संग दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद हुई थी. दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि 6 महीने में ही इनका रिश्ता टूट गया. मंदाना करीमी ने तब अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. हालांकि कुछ समय बाद मंदाना ने अपने पति पर लगाया यह केस वापस ले लिया था. मंदाना करीमी की याचिका के अनुसार गौरव गुप्ता ने उन पर शादी से पहले हिंदू धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला था.एक्ट्रेस ने उनके प्यार के लिए अपना धर्म बदला भी.लेकिन फिर पति और ससुरवालों ने एक्ट्रेस को इस कदर परेशान कर दिया कि वह अलग हो गईं.
पति और उसके परिवार पर लगाए ये आरोप
मंदाना करीमी जब रियलिटी शो लाॅकअप में नजर आईं तो इस दौरान उन्होंने ससुराल में उनके साथ हुए घरेलू हिंसा का दर्द साझा किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया था. उन्होंने इस दौरान ये दावा किया था कि उनके पति ने हर उस लड़की के साथ संबंध बनाया और उसके साथ सोया, जिन्हें वह जानती थीं. इतना ही नहीं इस दौरान मंदाना ने अपनी सास को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनकी सास के तेवर पूरी तरह से बदल गए थे. वह उनसे हमेशा सलवार-सूट पहनने और मंदिर के सामने बैठे रहने को कहती थीं. इतना ही नहीं मंदाना के मुताबिक उनकी सास रोज उन्हें बेइज्जत करती थीं और गालिया भी देती थीं.
ये भी पढ़ें- एक ओर ममता कुलकर्णी बनीं संन्यासी, तो दूसरी तरफ ये एक्ट्रेस महाकुंभ में बिता रही फकीरों सी जिंदगी, वेशभूषा देख होंगे हैरान