/newsnation/media/media_files/2025/01/27/S9yF7zb7suB6oUUFZ4vS.jpg)
महाकुंभ के रंग में रंगी ये एक्ट्रेस
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला चल रहा है. ये मेला 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है.महाकुंभ मेले में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra),अनुपम खेर (Anupam Kher), भाग्यश्री (Bhagyashree) और रेमो डीसूजा (Remo Dsouza) जैसे कई सेलेब्स महाकुंभ में पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस ममता कुल्कर्णी ने भी इसी दौरान संन्यास भी ले लिया. अब वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं.
महाकुंभ के रंग में रंगी ये एक्ट्रेस
इसी बीच इन सेलेब्स के अलावा एक और एक्ट्रेस हैं जो महाकुंभ के रंग में रंगी नजर आई हैं. वो इन दिनों महाकुंभ में फकीरों और साधुओं के साथ टेंट में रहकर अपने दिन काट रही हैं. बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर एक्ट्रेस वहां लंगर में खाना खा रही हैं और एक आम श्रद्धालु की तरह वह जमीन पर सो रही हैं. तो वहीं आम लोगों के लिए लगाए गए नलों से पानी भर रही हैं. इसकी झलकियां एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पंचायत फेम एक्ट्रेस जी रही ऐसी जिंदगी
हम जिस एक्ट्रेस की बात करे रहे हैं वो एक्ट्रेस सुनीता राजवार हैं. वहीं सुनीता जिन्होंने 'पंचायत' में बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था. इस शो के अलावा सुनीता 'गुल्लक' में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन दिनों सुनीता राजवार बाॅलीवुड की चकाचौंध से दूर महाकुंभ में अपने दिन काट रही हैं. इंस्टाग्राम पर सुनिता ने महाकुंभ में अपने बिताए कुछ पलों की झलकियां फैंस के साथ भी शेयर की है, जिसमें वह टेंट में खाना खाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उके आसपास-कई फकीर और साधु भी नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने किया कल्पवास
इसके अलावा सुनीता वीडियो में अलग-अलग शिविरों में घूमते और लोगों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद बताया कि इस दौरान उन्होंने कल्पवास किया है. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा, कल्पवास में लोगों को करीब से जानने का मौका मिला,कंक्रीट से बनी इमारतों से कई गुना सेफ हैं ये कपड़ों के टेंट... न ताला लगाने की चिंता न चोरी का डर, यहां 40 करोड़ लोग कर रहे हैं आपकी हिफाजत, यही है भव्य कुंभ यही है दिव्य कुंभ... यही है महाकुंभ... हर हर महादेव...हर हर गंगे.
महाकुंभ मेले की दिखाई झलकियां
सुनीता ने एक अन्य वीडियो में महाकुंभ की झलकियां दिखाते हुए लिखा है- 'बहते -बहते सागर में समाना नदियों की नियति है, तो स्वयं सागर को नदियों में समाहित होना ही कुंभ है.'
वाटिका न्यास शिविर के किए दर्शन
वहीं एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा है- महाकुंभ के दौरान श्री संस्कार वाटिका न्यास शिविर के दर्शन का महासंयोग बना..जो हमेशा याद रहेगा... शिविर के संस्थापक गुरु अभिनव शर्मा जी ने अपने SSVN NGO @ssvn.ngo के तहत 300 बच्चों को गोद लिया है जिन्हें निःशुल्क शिक्षा दी जाती है...इस शिविर तक आने की कहानी काफी दिलचस्प रही...@vishal_world24 ने मुझे महाकुंभ के एक लाइव इवेंट में फोन पर देखा और लाइव लोकेशन ट्रैक करते हुए मुझ तक पहुंच गए... उन्हीं के आग्रह पर हम इस अद्भुत शिविर का अनुभव कर पाए... विशाल आए तो फैन बनकर थे, पर अब परिवार का हिस्सा बन चुके हैं... सुनीता के इन वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरान होते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ उनकी सरलता की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'भोग विलास...', ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर बाबा रामदेव ने कह दी ये बात, धीरेंद्र शास्त्री भी नहीं रहे चुप