भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन
वासुदेव शरण अग्रवाल : भारत के अनमोल रत्न, जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति को नया दृष्टिकोण दिया
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
एमएससीबी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दायर की पूरक अभियोजन शिकायत
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता पूरी की
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव
धनंजय मुंडे पर बोले अजित पवार, अगर जांच में निर्दोष पाए गए तो उनको दोबारा मिलेगा मौका
पंजाब बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ की अहम बैठक

'एक दिन में कोई संत नहीं बनता', ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर बाबा रामदेव ने कह दी ये बात, धीरेंद्र शास्त्री भी नहीं रहे चुप

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी जबसे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी हैं, तब से ही वह कुछ लोगों के निशाने पर आ गई है. अब हाल ही में ममता के इस पदवी को लेकर बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने इसपर क्या कहा है.

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी जबसे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी हैं, तब से ही वह कुछ लोगों के निशाने पर आ गई है. अब हाल ही में ममता के इस पदवी को लेकर बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने इसपर क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Jan-2025-02-15-PM-5629

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बिफरें धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव


Mamta Kulkarni: बाॅलीवुड की चमक-धमक छोड़ ममता कुलकर्णी ने अब संन्यास की दीक्षा ले ली है और अब वह श्री यमाई ममता नंदगिरि हो गई हैं. किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाया है. वहीं ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद से ही वह लगातार खबरों में छाई हुई हैं. कुछ लोग उके इस पदवी को लेकर खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसपर अपनी आपत्ति भी जता रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में ममता के महामंडलेश्वर बनने पर बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर जो कहा है वो काफी हैरान कर देने वाला है. 

Advertisment

बाबा रामदेव ने कह दी ये बात

सबसे पहले बात करते हैं बाबा रामदेव की जिन्होंने हाल ही में ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'कुछ व्यक्ति, जो कल तक सांसारिक भोग-विलास में लिप्त थे, अचानक संत बन जाते हैं या एक ही दिन में महामंडलेश्वर जैसी उपाधियां भी प्राप्त कर लेते हैं.' बाबा रामदेव ने आगे कहा कि 'एक दिन में कोई संतत्व को उपल्बध नहीं हो सकता. उसके लिए वर्षों की साधना लगती है. हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 वर्षों का तप लगा है. इसको संतत्व कहते हैं. साधु होना बड़ी बात है. महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है. किसी को भी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया. ऐसा नहीं होना चाहिए.'

धीरेंद्र शास्त्री ने भी जताई नाराजगी

वहीं बाबा रामदेव के अलावा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक्ट्रेस को ये पदवी दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि ' ये पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो. हम खुद आज तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं.' अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ममता को लेकर दिया गया ये बयान भी इस वक्त चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- आखिर किसके साथ दुबई में शहनाज गिल मना रही हैं अपना बर्थडे, बुर्ज खलीफा के सामने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi BABA RAMDEV baba dhirendra krishna shastri हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni Baba Dhirendra Shastri Mamta Kulkarni news Mamta Kulkarni Latest News Mamta Kulkarni Exclusive News mamta kulkarni mahamandaleshwar mamta kulkarni maha kumbh 2025 mamta kulkarni took sanyas mamta kulkarni new name
      
Advertisment