Sonali Verma Reacts On Hina Khan Breast Cancer: ये टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने करियर में सबसे हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दिया है. इस शो की शुरुआत 2007 में हुई थी और ये शो अब तक यानी की 2025 तक भी बखूबी चल रहा है. इस शो में एक्ट्रेस ने लीड रोल किया था. वहीं इस शो में अक्षरा और नैतिक यानी की हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे. इस शो में हिना खान की सास का रोल सोनाली वर्मा ने निभाया था. जिनका ऑनस्क्रीन नाम गायत्री था.
टच में नहीं थी
वहीं अब सोशल मीडिया पर गायत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया- 'मुझे भी जैसे आप सब को पता चला वैसे ही हिना के कैंसर के बारे में पता चला था. जब हिना ने सोशल मीडिया पर डाला था, लेकिन शो के बाद मैं और हिना थान टच में नहीं थे. वहीं इस खबर को सुनने के बाद मेरे मन में ख्याल भी आया कि मैं हिना का नंबर लेकर उन्हें मैसेज करूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.'
परिवार में हुई थी कैंसर से मौत
इसके आगे उन्होंने बताया- 'ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे परिवार में भी मेरे पापा की कैंसर से मौत हो गई थी. मैंने देखा कि जिसे कैंसर होता है उस पर क्या गुजरती है क्योंकि हम पापा के आसपास थे कि तो मैंने देखा है कि परिवार वालों पर क्या गुजरती है. 'इसी वजह से मैंने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया. उन्हें उस टाइम सिर्फ उन लोगों की जरूरत थी जो उनके पास रहकर उनका ध्यान रख पाएं और उनकी केयर कर पाएं.
हिना के लिए की ये दुआ
उन्होंने बताया - 'जो इतना बड़ा जो झुंड है ना उसको छोटा सा कर लेने का. सिर्फ उन लोगों के साथ जो आपकी सेहत पर आपकी मेंटल हेल्थ से लेकर इमोशनल हेल्थ में समझेंगे और उसका ध्यान रखेंगे. हिना काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है और भगवान उनको इस मुश्किल टाइम में लड़ने की ताकत दे और जल्दी से वह इस बीमारी से निकल जाएं. '
एक्टिंग से दूरी बना ली है
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है आज भी फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है. वहीं गायत्री ने अक्षरा की सास का रोल तकरीबन 4 सालों तक किया है. सोनाली ने सचिन सचदेवा नाम के बिजनेसमैन के साथ शादी की थी.फिर वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.
ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर का घर देखकर फराह खान को हुई गरीबी महसूस, अंदर का नजारा देखकर आप भी होंगे हैरान