जान्हवी कपूर का घर देखकर फराह खान को हुई गरीबी महसूस, अंदर का नजारा देखकर महल को भी भूल जाएंगे आप

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने खुशी कपूर और बोनी कपूर के घर की झलक दिखाई है. फराह खान इन दिनों सेलेब्स के घर जाकर कुकिंग करती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
arah-khan-new-vlogs-about

डायनिंग एरिया (Social Media)

फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब पर काफी ज्यादा एक्टिव है. वह बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर हैं. फराह अपने यूट्यूब चैनल पर सितारों के घर जाकर कुकिंग करती हैं और वह स्टार्स की सीक्रेट रेसिपी फैंस के साथ शेयर करती हैं. अब वह हाल ही में बोनी कपूर के घर पर पहुंची है. जहां पर उन्होंने उनके घर की झलक फैंस को दिखाई है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा शॉक्ड हो गई थी. 

Advertisment

लिविंग रूम

बोनी कपूर के घर में एक काफी बड़ा स्विमिंग पूल है. इसके अलावा उनके घर में एक नहीं बल्कि दो-दो गार्डन हैं. उन्होंने बोनी के घर का लिविंग रूम भी दिखाया, जहां काफी बड़ा सा सोफा सेट रखा है. इसके अलावा उनकी दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स और एंटिक शोपिस लगी हुई हैं. 

डायनिंग एरिया

डायनिंग एरिया देखकर हुआ गरीब फील

फराह ने जैसे ही घर की तारीफ की, वैसे ही बोनी कपूर बोले- ये घर मेरे बच्चों का है और उन्हीं के सहारे मैं इस घर में रहता हूं. बोनी कपूर के घर का डायनिंग एरिया भी काफी बड़ा और रॉयल है. जिसे देखकर फराह खान शॉक्ड हो गई. उन्होंने बोला कि कोई भी इस घर में आकर गरीब फील करेगा.

डायनिंग एरिया

मिलकर की कुकिंग 

इसके अलावा फराह खान ने बोनी कपूर और खुशी कपूर के साथ मिलकर कुकिंग भी की थी. दोनों ने अंडे बनाकर फराह को खिलाए. खुशी ने अपने हाथों से फराह खान के कुक को अंडा भी खिलाया. 

डायनिंग एरिया

फराह ने बोनी कपूर को लेकर कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. वहीं बोनी कपूर का घर देखकर फैंस का भी मुंह खुला का खुला रह गया. 

श्रीदेवी की फोटो

इसके अलावा उनके लिविंग रूम में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की भी फोटो लगी हुई है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. 

 श्रीदेवी की भी फोटो

गार्डन में गणपति बप्पा की मूर्ति

बोनी कपूर के गार्डन में गणपति बप्पा की एक बहुत ही सुंदर मूर्ति भी है. बता दें कि उनके घर में एक नहीं बल्कि दो गार्डन है. 

 मूर्ति

ये भी पढ़ें-  सुनील ग्रोवर ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को जल देते हुए आए नजर

ये भी पढ़ें- भारत सरकार पर सोनू निगम ने साधा निशाना, इन सिंगर्स को पद्म श्री अवॉर्ड् ना मिलने पर फूटा गुस्सा

farah khan news Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Boney Kapoor lavish house in Mumbai Farah Khan Vlog Boney Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment