भारत सरकार पर सोनू निगम ने साधा निशाना, इन सिंगर्स को पद्म श्री अवॉर्ड ना मिलने पर फूटा गुस्सा

सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने पद्म अवॉर्ड्स पर सवाल उठाए हैं. इस वीडियो में उन्होंने सिंगर्स का जिक्र भी किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सोनू निगम

सोनू निगम

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा की थी. जहां पर उन्होंने कई सितारों को पद्म अवॉर्ड्स से नवाजा है. भारत सरकार हर साल दिग्गजों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित करती है. इस साल भी लोगों को सम्मानित किया गया था. जिसमें कई दिग्गज सितारों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.

Advertisment

सिंगर्स का किया जिक्र

इसी को लेकर सोनू निगम काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए है. सोनू निगम ने सवाल उठाते हुए सिंगर्स का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने उन सिंगर्स का जिक्र किया है, जिन्होंने संगीत जगत में बेहतरीन काम करने के बावजूद भी उन्हें पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित नहीं किया गया है. 

इन सिंगर का लिया नाम

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, "दो ऐसे सिंगर्स जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया है. एक को तो हमने पद्म श्री में निपटा दिया, जो हैं मोहम्मद रफी साहब. एक हैं, जिन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ, वो हैं किशोर कुमार जी. मरणोपरांत अवॉर्ड्स मिल रहे हैं ना."

भारत और इनके पेंडिंग अवॉर्ड्स

सोनू निगम ने इसके आगे कहा- "और जो हैं भी उनमें से अलका याग्निक जी, इतना लंबा और कमाल का करियर रहा है, उन्हें कुछ नहीं मिला अभी तक. श्रेया घोषाल, बहुत समय से अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं, उनको भी मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान, उन्होंने भी एक पूरे जनरेशन को इंस्पायर किया है अपनी अलग सी आवाज से. उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक." सोनू निगम ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "भारत और इनके पेंडिंग पद्म अवॉर्ड्स." 

अब आपको बताते है कि पद्म विभूषण किन्हें मिला है- 

शारदा सिन्हा 

लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम 

कुमुदिनी रजनीकांत लखिया

पद्म भूषण इन लोगों को मिला- 

नंदमुरी बालकृष्ण

अजित कुमार 

अनंत नाग

शेखर कपूर

जतिन गोस्वामी

पंकज उधास

शोभना शोभना

पद्म श्री पाने वाले- 

अरिजीत सिंह

अशोक लक्ष्मण सराफ

अश्विनी भिड़े देशपांडे

बैरी जॉन

बेगम बातूल

भरत गुप्त

भेरू सिंह चौहान

दुर्गा चरण रणबीर

फारूख अहमद मीर

ये भी पढ़ें- महाकुंभ को लेकर सुनील शेट्टी और हेमा मालिनी ने फैंस से की खास अपील, कहा- 'सनातन धर्म की भक्ति के लिए...'

 

Singer sonu nigam Shreya Ghoshal Padma Awards 2025 Padma Awards Padma Awards 2025 Winners Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Govt Announces Padma Awards Singer Alka Yagnik singer sunidhi chauhan latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment