महाकुंभ को लेकर सुनील शेट्टी और हेमा मालिनी ने फैंस से की खास अपील, कहा- 'सनातन धर्म का कल्याण हो'

महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से कई लोग आ रहे हैं. वहीं अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए है. इसी बीच सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने फैंस से खास अपील करते हुए नजर आए है.

महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से कई लोग आ रहे हैं. वहीं अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए है. इसी बीच सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने फैंस से खास अपील करते हुए नजर आए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
महाकुंभ

सुनील शेट्टी-महाकुंभ- हेमा मालिनी

Hema and Suniel on Mahakumbh: महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक काफी सारे लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए पहुंच चुके हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी और बॉलीवुड एक्टर सुनिल शेट्टी ने फैंस से एक खास अपील करते हुए नजर आ रहे है. 

Advertisment

हेमा मालिनी ने कही ये बात

दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा- 'यह सभी सनातन धर्म के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है. 27 जनवरी को वहां देवकीनंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में धर्म संसद बुलाई गई है, जिसमें सनातन बोर्ड के गठन और सनातन धर्म की रक्षा पर चर्चा की जाएगी. आप सभी से निवेदन है कि आप सब इसमें जरूर शामिल हो.'

 

सुनील शेट्टी ने की जनता से अपील

वहीं सुनील शेट्टी ने जनता से कहा- 'महाकुंभ में आज एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है. करोड़ों लोग सनातन धर्म की भक्ति के लिए एक साथ आने वाले हैं. स्वामी देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में सनातन बोर्ड की स्थापना करने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा. ये बोर्ड हमारे मंदिरों, गुरुकुल और गौशालाओं की रक्षा के लिए जरूरी है. आइए हम सभी भक्ति और प्रतिबद्धता में एकजुट हों और प्रयागराज में शांति सेवा शिविर में हमारे साथ जुडे़ं और इस यात्रा का हिस्सा बनें.'

देवकीनंदन ठाकुर ने बताया उद्देश्य

वहीं हाल ही में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद बुलाने का उद्देश्य बताया था. उन्होंने कहा- 'हम सभी चाहते हैं कि सनातन बोर्ड का गठन हो. हमारी तरफ से सरकार के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया है. सभी साधु-संत चाहते हैं कि सनातन धर्म का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें. '

ये भी पढ़ें- जेठालाल और बबीता के बिना TMKOC की टीम गरबा खेलती आई नजर, लोगों ने पूछा -दया कहां है?

 

Entertainment News in Hindi Hema Malini BJP हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें BJP leader Hema Malini Suniel Shetty Actress Hema Malini Mahakumbh 2025 Devkinandan Thakur Mahakumbh 2025 News in Hindi sanatan board
      
Advertisment