Hema and Suniel on Mahakumbh: महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक काफी सारे लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए पहुंच चुके हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी और बॉलीवुड एक्टर सुनिल शेट्टी ने फैंस से एक खास अपील करते हुए नजर आ रहे है.
हेमा मालिनी ने कही ये बात
दरअसल, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा- 'यह सभी सनातन धर्म के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है. 27 जनवरी को वहां देवकीनंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में धर्म संसद बुलाई गई है, जिसमें सनातन बोर्ड के गठन और सनातन धर्म की रक्षा पर चर्चा की जाएगी. आप सभी से निवेदन है कि आप सब इसमें जरूर शामिल हो.'
सुनील शेट्टी ने की जनता से अपील
वहीं सुनील शेट्टी ने जनता से कहा- 'महाकुंभ में आज एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है. करोड़ों लोग सनातन धर्म की भक्ति के लिए एक साथ आने वाले हैं. स्वामी देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में सनातन बोर्ड की स्थापना करने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा. ये बोर्ड हमारे मंदिरों, गुरुकुल और गौशालाओं की रक्षा के लिए जरूरी है. आइए हम सभी भक्ति और प्रतिबद्धता में एकजुट हों और प्रयागराज में शांति सेवा शिविर में हमारे साथ जुडे़ं और इस यात्रा का हिस्सा बनें.'
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया उद्देश्य
वहीं हाल ही में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद बुलाने का उद्देश्य बताया था. उन्होंने कहा- 'हम सभी चाहते हैं कि सनातन बोर्ड का गठन हो. हमारी तरफ से सरकार के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया है. सभी साधु-संत चाहते हैं कि सनातन धर्म का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें. '
ये भी पढ़ें- जेठालाल और बबीता के बिना TMKOC की टीम गरबा खेलती आई नजर, लोगों ने पूछा -दया कहां है?