/newsnation/media/media_files/2025/01/27/9rn4vMFSD8UCEpJgPTjG.jpg)
TMKOC की टीम
TMKOC Viral Video: सोनी सब का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक बार फिर टीआरपी पर वापसी कर ली है. शो पिछले कई सालों से फैंस का मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं शो की टीआरपी पिछले कुछ टाइम से नीचे गिर गई थी. जिसके बाद एक बार फिर शो ने टीआरपी की लिस्ट में छलांग मारी है और शो तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है.
पूरी टीम गरबा खेलती आई नजर
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शो की पूरी टीम गरबा खेलते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में शो की नई टीम नजर आ रही है, लेकिन फैंस की नजर सिर्फ बबीता और जेठालाल को ढूंढ रही है.
ये किरदार आए नजर
इस वीडियो में डाक्टर हाथी, तारक मेहता, अंजली मेहता, टप्पू, सोढ़ी, अब्दूल, बावरी, गोगी और बिढ़े नजर आ रहे है, लेकिन सबके फेवरेट बबीता जी और जेठालाल नजर नहीं आ रहे है. यह वीडियो किसी इवेंट का है. जिसमें पूरी टीम काफी इंजॉय करती हुई नजर आ रही है.
फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- दया कहां है, इसमें भी वह नजर नहीं आ रही है. वहीं दूसरे ने लिखा- जेठा और बबीता कहां है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- जब दया बोलती थी ऐ आलो.
फैंस कर रहे हैं दयाबेन को याद
शो में जबसे दिशा वकानी ने अलविदा कहा है. जब से ही फैंस उनके बारे में लगातार पूछे जा रहे है. वहीं इस मामले पर आसित मोदी कहीं बार बात कर चुके है. दिशा वकानी यानी की दयाबेन ने साल 2018 में मैटरनिटी लीव लिया और तब से वह अब तक वापस नहीं आई. हालांकि फैंस लगातार उनके आने की उम्मीद कर रहे है.
दयाबेन के लिए बोले आसित मोदी
हाल ही में उन्हें वापस लाने के लिए आसित मोदी ने कहा था - 'वह उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि वो वापस नहीं आ सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वह किसी कारण से शो में वापसी नहीं करती हैं, तो मुझे शो के लिए दूसरी दयाबेन लानी पड़ेगी. '
ये भी पढ़ें- बॉबी देओल से कहीं ज्यादा रईस हैं उनकी वाइफ तान्या, धर्मेंद्र की बहू ये बिजनेस करके कमाती हैं करोड़ों