Bobby Deol Wife: बॉलीवुड की स्टाइलिश और सक्सेसफुल स्टार वाइव्स का ज़िक्र छिड़ता है तो इस लिस्ट में तान्या देओल का नाम ज़रुर आता है. तान्या देओल बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के घर की छोटी बहू हैं और अभिनेता बॉबी देओल की वाइफ हैं. देओल परिवार के बाकि सदस्यों की तरह ही तान्या देओल भी प्राइवेट पर्सन हैं. लेकिन वह अपनी सास प्रकाश कौर और जेठानी पूजा देओल की तरह लाइम लाइट से दूर नहीं रहती हैं. अक्सर तान्या अपने पति बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड इवेंट्स और फंक्शनस में स्पॉट होती हैं और इस दौरान वह अपने स्टाइलिश और ग्लैमरेस लुक्स की वजह से हर किसी का अटेंशन ग्रैब कर लेती हैं.
सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन हैं तान्या
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या सिर्फ एक स्टार वाइफ ही नहीं है, बल्कि वो सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन भी हैं. आज हम आपको धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, कि वो क्या करती हैं और कैसे बनी हैं सक्सेसफुल बिजनेसवुमन.आपको जानकर हैरानी होगी की तान्या अपने पति बॉबी देओल से भी ज्यादा अमीर हैं. उनकी सालाना कमाई बॉबी देओल से भी ज्यादा है.
बाॅबी की वाइफ करती हैं ये काम
बता दें कि तान्या देओल इंडस्ट्री की जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. इंटीरियर डिजाइनिंग सीखने के बाद अपनी करियर की शुरूआत तान्या ने सिर्फ फर्नीचर डिजाइन करके की थी.लेकिन फिर जल्द ही उन्होने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया. तान्या का होम डेकोर और इंटीरियर डिज़ाइनिंग स्टोर है जिसका नाम 'द गुड अर्थ' है. तान्या देओल ने कई सेलिब्रिटी के घर भी डिजाइन किए हैं.
इस फिल्म में कर चुकी हैं कॉस्ट्यूम डिज़ाइन
तान्या के स्टोर में एक से बढ़कर खूबसूरती होम डेकोर आइट्मस और फर्नीचर मिलते हैं. जो देखने में जितनी खूबसूरत और क्लासी होते हैं उनकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है. इस स्टोरी से तान्या की सालाना कमाई करोड़ों में होती है.तान्या देओल मल्टी टास्किंग बिज़नेसवुमन हैं।.इंटीरियर डिज़ाइनिंग के अलावा तान्या ने कुछ फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग भी की है. 2005 में आई फिल्म जुर्म और 2007 में आई फिल्म नन्हें जैसलमेर के लिए तान्या ने कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किये थे. हांलाकि इस काम में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. इतना ही नहीं वो बॉबी के साथ मिलकर मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं.
बाॅबी से हैं इतनी अमीर
तान्या देओल अपने इन बिजनेस से करोड़ों रुपये की कमाई करती है. वहीं आपको बता दें कि तान्या करोड़पति बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, जिनका निधन साल 2010 में हो गया था. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र आहूजा अपनी बेटी तान्या के नाम पर 300 करोड़ रुपये की शेयर और संपत्ति छोड़कर गए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाॅबी देओल के पास कुल 66.7 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- '100 चूहे खाकर बिल्ली...', पूनम पांडे के महाकुंभ जाने पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फैंस ने की भद्दे कमेंट्स की बौछार