रानी चटर्जी ने पवन सिंह के दर्द का किया खुलासा, अक्षरा सिंह के आरोपों पर दिया ये जवाब
Rani Chatterjee: एक वक्त था जब अक्षरा पवन सिंह के प्यार में पागल थीं. हालांकि ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं इसपर अब रानी चटर्जी ने चुप्पी तोड़ी है.
Rani Chatterjee: भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों ही फेमस हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोग खूब पसंद करते है. वहीं साथ में फिल्म करते-करते अक्षरा सिंह और पवन सिंह की अच्छी दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे अक्षरा पवन के प्यार में पड़ने लगीं और उन्हें दिल दे बैठीं. दोनों काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Advertisment
अक्षरा ने लगाए थे पवन पर कई आरोप
वहीं अक्षरा ने ब्रेकअप के बाद पवन पर कई इल्जाम लगाए. अक्षरा के मुताबिक रिलेशन में आने के कुछ महीनों बाद ही पवन सिंह अक्षरा पर जुल्म करने लगे थे. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अक्षरा को काम से हटवा दिया था. इसके बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाया था. वहीं अक्षरा द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर कई बार पवन सिंह भी अपनी चुप्पी तोड़ चुके हैं. इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का इस मामले पर बयान सामने आया है.
पवन के सपोर्ट में बोलीं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिलेशन पर बात की और इस दौरान उन्होंने खुलकर पवन सिंह का सपोर्ट किया है. रानी चटर्जी से जब इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया कि अक्षरा के घर के बाहर पवन शराब पी रहे थे? इसपर रानी ने कहा कि ‘सबको पता है वो शराब पीते हैं। कौन नहीं पीता शराब? लेकिन ये बताओ कि आखिर एक सुपरस्टार इतना बड़ा पागल तो नहीं हो सकता कि वो किसी अनजान लड़की के घर के सामने शराब पीकर तमाशे करेगा. कुछ तो हुआ होगा ना.मैं इनके बारे में बात नहीं करती क्योंकि मैं फुल ऑन पवन जी के सपोर्ट में हूं. मैंने ऐसे कई लड़कों को देखा है जो चार-पांच महीने के अफेयर में होते हैं या दो साल के अफेयर में होते हैं और फिर लड़कियां उन पर रेप अटेम्प केस लगाती हैं.
रानी चटर्जी ने पवन के दर्द का किया खुलासा
रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘पवन जी पर जब केस हुआ था, तो ऐसे ही कुछ इल्जाम लगाए गए थे रेप वगैरह के, तो इस वजह से मैं बहुत दुखी हुई थी कि नहीं आपका अफेयर है, आपने प्यार किया, आपका ब्रेकअप हुआ, आपको दिक्कत है, आप केस करो, लेकिन आप झूठा इल्जाम नहीं लगा सकते. एक्ट्रेस आगे इस बारे में बात करते हुए बोलीं कि ‘मैं पवन जी के बारे में एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि बहुत दर्द है उनके अंदर, ऐसा मुझे फील होता है.