logo-image

मनिकचक सीट: क्या कांग्रेस फिर कर पाएगी कब्जा, असल टक्कर बीजेपी-टीएमसी में

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : मनिकचक विधानसभा सीट (Manikchak Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अंतर्गत आती है.

Updated on: 25 Feb 2021, 11:08 AM

highlights

  • मनिकचक विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
  • कांग्रेस के सामने अबकी बार जीत नहीं होगी आसान
  • इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : मनिकचक विधानसभा सीट (Manikchak Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का वक्त नजदीक आने के साथ ही मनिकचक सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मौजूदा वक्त में यह सीट कांग्रेस के खाते हैं. यहां से कांग्रेस के समर मोहम्मद मोत्ताकिन आलम विधायक हैं. इस बार कांग्रेस (Congress) के लिए यहां जीत आसान नहीं होगी. अबकी बार बीजेपी और टीएमसी (BJP-TMC) के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है.

यह भी पढ़ें : हरीशचंद्रपुर सीट : बीजेपी, टीएमसी या कांग्रेस का होगा कब्जा? जनता करेगी फैसला

अगर पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद मोत्ताकिन आलम ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रत्याशी साबित्री मित्रा को हराया था. मोहम्मद आलम को 78,472 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 65,869 वोट आए थे. पिछली बार यहां 12,603 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 20,549 वोटों के साथ बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार सिबेंदु शेखर रॉय तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : चंचल सीट : क्या कांग्रेस इस बार बचा पाएगी अपनी सीट, सामने ही बड़ी चुनौती 

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार साबित्री मित्रा ने 6,217 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार रत्न भट्टाचार्य को हराया था. साबित्री मित्रा को 64,641 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा (communist party) उम्मीदवार को 58,424 वोट मिले थे. उस चुनाव में 8,003 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार दिपांकर पांडेय तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : गजोले सीट : चुनाव से पहले बीजेपी में आईं दिपाली बिस्वास, क्या पार्टी को दिला पाएंगी जीत

मनिकचक विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,16,351 वोटर्स हैं. इनमें से 1,13,944 पुरुष मतदाता हैं तो 1,02,405 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 78.9 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,70,648 वोट पड़े थे.