चंचल सीट : क्या कांग्रेस इस बार बचा पाएगी अपनी सीट, सामने ही बड़ी चुनौती

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : चंचल विधानसभा सीट (Chanchal Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा (Maldah) जिले के अंतर्गत आती है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : चंचल विधानसभा सीट (Chanchal Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा (Maldah) जिले के अंतर्गत आती है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Chanchal Vidhan Sabha Seat

चंचल सीट: क्या कांग्रेस इस बार बचा पाएगी सीट, सामने है बड़ी चुनौती( Photo Credit : News Nation)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : चंचल विधानसभा सीट (Chanchal Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा (Maldah) जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही चंचल सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मौजूदा वक्त में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस (Congress) के आसिफ महबूब मौजूदा विधायक हैं. इस बार कांग्रेस के सामने अपनी इस सीट को बचाए रखनी की चुनौती होगी. एक तरह बीजेपी (BJP) इस सीट पर कब्जा करने की कोशिश में हैं तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस (TMC) यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. हालांकि इन राजनीतिक दलों के भविष्य का फैसला यहां की जनता तय करेगी.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : गजोले सीट : चुनाव से पहले बीजेपी में आईं दिपाली बिस्वास, क्या पार्टी को दिला पाएंगी जीत

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में आसिफ महबूब ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सौमित्रा राय को हराया था. आसिफ महबूब को 92,590 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 40,222 वोट आए थे. पिछली बार यहां 52,368 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 33,601 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार दीपांकर राम तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : हबीबपुर सीट : 2019 में माकपा के मजबूत किले में बीजेपी ने लगाई सेंध, क्या फिर मिल पाएगी जीत

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ महबूब ने 14,187 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार अंजुमन बेगम को हराया था. आसिफ महबूब को 68,586 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 54,399 वोट मिले थे. उस चुनाव में 11,002 वोटों के साथ बीजेपी की उम्मीदवार शीतल प्रसाद चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर रही थीं.

यह भी पढ़ें : हरिरामपुर सीट : माकपा कर पाएगी वापसी या बीजेपी-टीएमसी में से होगी जीत

चंचल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,15,605 वोटर्स हैं. इनमें से 1,12,904 पुरुष मतदाता हैं तो 1,02,698 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 78.8 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,69,828 वोट पड़े थे.

Source : News Nation Bureau

West Bengal Election 2021 Chanchal Seat Chanchal Assemby Seat चंचल सीट चंचल विधानसभा सीट
      
Advertisment