हबीबपुर सीट : माकपा के किले में BJP ने लगाई सेंध, फिर मिल पाएगी जीत? (Photo Credit: News Nation)
कोलकाता:
हबीबपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही हबीबपुर सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मौजूदा वक्त में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. हबीबपुर सीट से बीजेपी के जोयल मुर्मु मौजूदा विधायक हैं. 2019 तक कम्युनिस्टी पार्टी माकपा का मजबूत किला माने जाने इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल उपचुनाव के दौरान बीजेपी ने सेंध मारी थी. बीजेपी ऐसा करने में तब कामयाब हो पाई जब यहां से लगातार 3 बार से चुनाव जीतते रहे माकपा के बड़े नेता खागेन मुर्मू को तोड़कर बीजेपी ने अपने साथ ले लिया. माकपा के वरिष्ठ नेता रहे खागेन मुर्मू ने बीजेपी के टिकट 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे. जिस वजह से यहां विधानसभा सीट खाली हो गई. जिस पर पिछले साल ही हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. 2019 के उपचुनाव में हबीबपुर सीट से बीजेपी के जोयल मुर्मु ने टीएमसी के अमल किसकु को 30,613 वोटों से मात दी थी.
यह भी पढ़ें : बालुरघाट सीट : टीएमसी-बीजेपी की चुनौती के बीच क्या जीत पाएगी RSP
अगर 2016 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो माकपा ने यहां कब्जा किया था. माकपा उम्मीदवार खागेन मुर्मू (मौजूदा बीजेपी सांसद) ने तृणमूल कांग्रेस के अमल किसकु को हराया था. खागेन मुर्मू को 64,095 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 61,583 वोट आए थे. यहां 2,512 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 41,656 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप बस्के तीसरे नंबर पर रहे थे.
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने जीत हासिल की. माकपा उम्मीदवार खागेन मुर्मू ने 2,258 वोटों के अंतर से टीएमसी प्रत्याशी मोहन टुडु को हराया था. खागेन मुर्मू को 59,286 वोट हासिल हुए थे, जबकि टीएमसी प्रत्याशी को 57,028 वोट मिले थे. उस चुनाव में 31,638 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण चंद मुंडा तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : गंगारामपुर सीट : क्या कांग्रेस बरकरार रख पाएगी जीत, टक्कर बीजेपी-TMC में
हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,21,857 वोटर्स हैं. इनमें से 1,13,587 पुरुष मतदाता हैं तो 1,08,266 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 81.4 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,80,614 वोट पड़े थे.