/newsnation/media/media_files/qlpLz20ybK6pJ0r3GLIM.jpg)
School Holiday
School Holiday: भारत के कई राज्यों में बुधवार को स्कूल बंद किए गए हैं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वजहों से छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसमें धार्मिक आयोजन, क्षेत्रीय त्योहार और सरकारी छुट्टियां शामिल हैं. दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के करीब आने की वजह से कई राज्यों में एक दिन या फिर विस्तारित छुट्टी घोषित की गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और कर्नाटक सहित कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां की गईं हैं.
बुधवार को महाराजा अग्रसेन जयंती है. उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अहम दिन है. महाराजा अग्रसेन को करुणा, समानता और समाज सेवक के रूप में याद किया जाता है. कई सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में भी इसके लिए अवकाश घोषित किया गया है.
एजुकेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- विदेश की इन यूनिवर्सिटी से करें नर्सिंग का कोर्स, लाखों रुपये महीने सैलरी वाली मिलेगी नौकरी
त्योहारों की तैयारी भी छुट्टियों का एक बड़ा कारण
18 से 23 अक्टूबर के बीच में दिवाली मनाई जाएगी. इस वजह से विभिन्न राज्यों ने छात्रों को अग्रिम छुट्टियां दे दी हैं. दिवाली के पहले कई स्कूलों में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके बाद लंबी छुट्टियां घोषित की जाएंगी.
एजुकेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन नहीं इस देश से करें कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका
किन-किन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल?
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में आज सभी स्कूल बंद हैं. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने इसे आधिकारिक अवकाश घोषित किया है. वहीं, कई स्कूल इसे बढ़ाकर दीपावली की छुट्टियों से जोड़ सकते हैं, जिससे छात्र अच्छे से दिवाली मना पाएंगे.
एजुकेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- इस यूनिवर्सिटी से करें AI कोर्स, पढ़ाई पूरी होती है मिलेगी लाखों रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी
एजुकेशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- CBSE Board Exams Date Sheet 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट सामने आई, जानें कब होगा एग्जाम