इस यूनिवर्सिटी से करें AI कोर्स, पढ़ाई पूरी होती है मिलेगी लाखों रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी

Best University for AI Course: एआई कोर्स इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. यही वजह है कि 12वीं के बार ज्यादातर छात्र एआई कोर्स करने के बाद अपने करियर को रफ्तार देना चाहते हैं. यहां हम एआई कोर्स करने के लिेए सबसे बेहतरी संस्थान के बारे में बता रहे हैं.

Best University for AI Course: एआई कोर्स इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. यही वजह है कि 12वीं के बार ज्यादातर छात्र एआई कोर्स करने के बाद अपने करियर को रफ्तार देना चाहते हैं. यहां हम एआई कोर्स करने के लिेए सबसे बेहतरी संस्थान के बारे में बता रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
University for AI course

ये है AI कोर्स के लिए सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी Photograph: (Social Media)

Best University for AI Course: पढ़ाई पूरी करने के बाद हर किसी का सपना होता है कि उसे जल्द से जल्द नौकरी मिल जाए और उसमें पैसा भी ज्यादा हो. ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स पारंपरिक पढ़ाई छोड़कर ट्रेंड्रिंग कोर्स करना पसंद कर रहे हैं. लेकिन ऐसे उन कोर्स को करने के लिए सबसे अच्छा संस्थान या यूनिवर्सिटी तलाश करना एक बड़ी चुनौती है.

Advertisment

इनदिनों पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का सबसे ज्यादा क्रेज है. हर कोई एआई के बारे में जानना चाहता है और स्टूडेंट्स इसकी पढ़ाई, कोर्स और संस्थान के बारे में जानना चाहते हैं जहां पढ़कर वे अपनी करियर को ऊंचाईयों पर ले जा पाएं. क्योंकि अच्छे संस्थान से  एआई कोर्स करने के बाद लाखों रुपये महीने की सैलरी मिलती है. इसीलिए ये कोर्स हाल के दिनों में सबसे बेहतरी माना जा रहा है.

यहां से कर सकते हैं एआई का कोर्स

अगर बात करें एआई के कोर्स के बारे में तो भारत में भी कई संस्थान एआई का कोर्स करा रहे हैं लेकिन बेहतरी संस्थान की बात करें तो कनाडा की एक यूनिवर्सिटी इसमें शामिल है जहां एआई का कोर्स करना ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है. क्योंकि इसे एआई की नंबर वन यूनिवर्सिटी माना जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं उस संस्थान के बारे में.

दरअसल, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट के अनुसार, कनाडा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने के लिए दुनिया का नंबर वन संस्थान टोरंटो यूनिवर्सिटी को माना गया है. जहां AI के क्षेत्र में काफी अच्छी रिसर्च की गई हैं. बता दें कि टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा के सबसे बड़े शहरों में से एक टोरंटो में है. जहां आपको AI में वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन मिलेगी. इस यूनिवर्सिटी से आप ग्रेजुएट्स और मास्टर्स कर रहते हैं. यहां से पढ़ाई करने के बाद आपको कनाडा के टेक सेक्टर में आसानी से मोटी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी.

कितनी लगती है फीस

अगर आप भी टोरंटो यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आपको यहां की फीस भी जान लेनी चाहिए. दरअसल, विदेशी स्टूडेंट्स को कनाडा  में पढ़ना काफी महंगा होता है. अगर आप यहां मास्टर प्रोग्राम यानी एमएससी इन कंप्यूटर साइंस विथ फोकस ऑन एआई, एमएससी एसी इन अप्लाइड कंप्यूटरिंग विथ एआई कंसंट्रेशन तो इन कोर्स के लिए आपको 31.50 लाख से 41 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

जबकि कोई स्टूडेंट अगर पीएचडी करता है तो उसे कोई फीस नहीं देनी होगी. क्योंकि यहां आपको पीएचडी करने के लिए फंडिंग मिलती है. वैसे पीएचडी की फीस यहां करीब पांच लाख से नौ लाख रुपये के बीच है. हालांकि कनाडा में रहने खाने-पीने और स्टेशनरी आदि के लिए आपको 13 से 20 लाख रुपये सालाना तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि कोर्स के दौरान आपको स्कॉरशिप मिल सकती है जिससे आपको थोड़ी राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात

Education News In Hindi Artificial Intelligence Canada AI Artificial Intelligence India
Advertisment