कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात

MIT: टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर बनाने के लिए तमाम स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं. ऐसे में हर स्टूडेंट्स को एक बेहतरी संस्थान से कंप्यूटर साइंट की डिग्री पाने की चाहत रहती हैं.

MIT: टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर बनाने के लिए तमाम स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं. ऐसे में हर स्टूडेंट्स को एक बेहतरी संस्थान से कंप्यूटर साइंट की डिग्री पाने की चाहत रहती हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
MIT

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे अच्छा संस्थान Photograph: (Social Media)

Massachusetts Institute of Technology (MIT): टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर बनाने के लिए तमाम स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं. ऐसे में हर स्टूडेंट्स को एक बेहतरी संस्थान से कंप्यूटर साइंट की डिग्री पाने की चाहत रहती हैं. ऐसे में हम आपको दुनिया के सबसे बेहतरी संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से पढ़ाई करने के बाद दुनियाभर की बेहतरीन कंपनियों में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है.

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिकी की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) संस्थान के बारे में. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए दुनिया का नंबर वन संस्थान माना गया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि एमआईटी में पढ़ाई करने के लिए कितना खर्च आता है.

कितना आता है एमआईटी में पढ़ाई का खर्च

MIT में  ट्यूशन फीस की बात करें तो यहां 64,310 डॉलर फीस देनी होती है.  जबकि स्टूडेंट लाइफ फीस के लिए 420 डॉलर और हाउसिंग पर 13,614 डॉलर खर्च होता है. वहीं खाने-पीने पर 7,650 डॉलर खर्च होता है. तो वहीं किताबों, सप्लीमेंट और इक्विपमेंट पर 910 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. वहीं निजी खर्चें के रूप में आपको 2,436 डॉलर का खर्च करना होगा.

इस तरह अगर आप एमआईटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई  करते हैं तो आपको एक साल में 89,340 डॉलर का खर्च करना होगा. जो भारतीय रुपयों में 78 लाख रुपये के आसपास है. बता दें कि अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई चार साल में पूरी होती है. ऐसे में कंप्यूटर साइंस की चार साल की डिग्री के लिए आपको 3.12 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. इस खर्चे में स्टूडेंट्स का आने जाने का खर्च शामिल नहीं है. अगर आप कहीं घूमने जाते हैं उसके लिए आपको अलग से खर्च पैसे खर्च करने होंगे. 

क्या हैं एमआईटी में पढ़ने का फायदा

ऐसे में बात आती है कि अगर आप सवा तीन करोड़ रुपये अपनी पढ़ाई पर खर्च कर रहे हैं तो आपको इसका फायदा कितना मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि यहां पढ़ाई करने से आपको फाइनेंशियल एड या स्कॉलरशिप भी मिलेगा. जिससे आपका खर्च कम हो सकता है. क्योंकि एमआईटी में कई ऐसी स्कीम चलती हैं जिसके जरिए ट्यूशन फीस को पूरी तरह से माफ कराया जा सकता है. 

mit Computer science Massachusetts Institute of Technology
Advertisment