/newsnation/media/media_files/2025/08/25/study-in-france-2025-08-25-14-48-35.jpg)
कम फीस में करें यूरोप के इस देश में पढ़ाई Photograph: (Social Media)
Study in France: अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन अमेरिका, कनाया या ब्रिटेन जैसे देशों में भारी भरकम फीस और खर्चों की वजह से आप वहां पढ़ने नहीं जाना चाहते तो कोई बात नहीं आप यूरोप के एक ऐसा देश में पढ़ाई कर सकते हैं जहां इन तीनों देशों की तुलना में फीस काफी कम लगती है साथ ही यहां नौकरी का भी आपको जल्दी मौका मिल जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्रांस की. जहां वर्तमान में साल हजार से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं.
भारतीयों को पढ़ने का मौका दे रहा फ्रांस
बता दें कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीयों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. फ्रांस आने वाले पांच सालों में कम से कम 30 हजार भारतीय छात्रों को अपने यहां पढ़ने का मौका देना चाहता है. इसीलिए फ्रांस ने विदेशी छात्रों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप भी शुरू की हैं. बता दें कि फ्रांस में फ्रांसीसी भाषा ही बोली जाती है लेकिन यहां पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स के पास अंग्रेजी में पढ़ने की भी विकल्प होता है. यही वजह है कि अब फ्रांस में भी भारतीय स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ी है.
फ्रांस में मिलती है विश्वस्तरीय शिक्षा
बता दें कि फ्रांस दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज वाला देश है. जहां इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट जैसे तमाम कोर्सेज की पढ़ाई की जाती है. फ्रांस की यूनिवर्सिटीज वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन देती हैं. इसीलिए यहां मिली डिग्री की दुनियाभर में वैल्यू है. फ्रांस की सोरबोन यूनिवर्सिटी, पेरिस-सैकले यूनिवर्सिटी, पीएसएल रिसर्च यूनिवर्सिटी, पैंथियन-सोरबोन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी पेरिस सिटी जैसे संस्थान काफी प्रसिद्ध हैं.
कितनी है फ्रांस में पढ़ाई की फीस
जहां अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में पढ़ना काफी महंगा है तो वहीं फ्रांस की सरकारी यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस काफी कम लगती है. बता दें कि फ्रांस सरकार स्थानीय छात्रों के अलावा विदेशी स्टूडेंट्स को भी हायर एजुकेशन के लिए सब्सिडी देती है. जिससे यहां पढ़ाई काफी सस्ती हो जाती है. फ्रांस की यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 3 लाख से 4 लाख रुपये के बीच है.
नौकरी का भी मिलेगा मौका
बता दें कि वैसे तो फ्रांस की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में स्थानीय भाषा में ही पढ़ाई होती है लेकिन देश में 1700 से ज्यादा ऐसे कोर्स हैं जिनकी पढ़ाई अंग्रेजी में की जाती है. ऐसे में विदेशी छात्रों का यहां पढ़ना आसान हो जाता है. इसके साथ ही फ्रांस में कई बड़ी कंपनियां मौजूद है जहां विदेशी छात्रों को जल्द नौकरी मिल सकती है. क्योंकि वे पढ़ाई के साथ यहां नौकरी कर सकते हैं पढ़ाई पूरी होने के बाद यहां स्थाई तौर पर जॉब पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात
ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप गर्ल्स कॉलेज, जहां पढ़ने का हर बेटी का होता है सपना