/newsnation/media/media_files/2025/08/23/delhi-universit-for-women-2025-08-23-15-09-19.jpg)
ये हैं डीयू के टॉप गर्ल्स कॉलेज Photograph: (Social Media)
Delhi University Top Women's Collage: दिल्ली विश्वविद्यालय देश के टॉप संस्थानों में शामिल है. जहां एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजार स्टूडेंट्स का ही ये सपना पूरा हो पाता है. इनमें कई गर्ल्स कॉलेज भी हैं जहां लड़कियों के सपनों को उड़ान मिलती है. इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली विश्वविद्यालय के ऐसे की कुछ गर्ल्स कॉलेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जहां बेहतरीन पढ़ाई होती है. इनमें शामिल हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम, इंद्रप्रस्थ जैसे कॉलेज.
मिरांडा हाउस
सबसे पहले बात करते हैं मिरांडा हाउस कॉलेज की. ये दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज है. जो देश के टॉप कॉलेजों में शामिल है. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, भारत की पहली महिला लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज मिनिषा लांबा, मौनी रॉय और मल्लिका शेरावत ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है.
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (LSR)
वहीं लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन भी देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल है. इस कॉलेज में बेहतरीन शैक्षणिक परंपरा, सुरक्षित माहौल और समृद्ध एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों होती हैं. इस कॉलेज से पढ़ने वाली बेटियां दुनियाभर में देश का नाम रोशन करती हैं. क्योंकि ये कॉलेज उन्हें सशक्त बनाकर यहां से जाने देता है.
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन
इसके साथ ही इंद्रप्रस्थ कॉलेज का नाम भी आता है. जिसकी स्थापना 1924 में हुई थी. जो दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित वुमन कॉलेज है. जहां से आप यूजी और पीजी लेवल के कई कोर्स कर सकती हैं. इसके साथ ही रिसर्च और इनोवेशन पर खास ध्यान दिया जाता है. ये गर्ल्स कॉलेज नॉर्थ कैंपस में स्थित है.
कालिंदी कॉलेज
कालिंदी कॉलेज की स्थापना साल 1967 में हुई जो दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेजों में शामिल है. इस कॉलेज से आप विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकती हैं.
लेडी इर्विन कॉलेज
इसके अलावा लेडी इर्विन कॉलेज भी एक शानदार कॉलज है. जहां आप होम साइंस, न्यूट्रिशन, डाइटेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी और ह्यूमन डेवलपमेंट विषय की पढ़ाई कर सकती हैं. इनके अलावा कमला नेहरू कॉलेज, गार्गी कॉलेज भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए ये है दुनिया का सबसे बेहतरी संस्थान, फीस के मामले में भी देता है सबको मात
ये भी पढ़ें: इस यूनिवर्सिटी से करें AI कोर्स, पढ़ाई पूरी होती है मिलेगी लाखों रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी