/newsnation/media/media_files/2025/09/06/cbse-news-2025-09-06-16-51-14.png)
सीबीएसई न्यूज Photograph: (SM)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं और 12वीं की 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की अनुमानित यानि टेंटेटिव डेट शीट को जारी कर दिया है. इसके तहत 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच बोर्ड की परीक्षाएं होने की संभावना बनी हुई है. CBSE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, करीब 45 लाख छात्र 10वीं और 12वीं के बोर्ड को मिलाकर परीक्षा देने वाले हैं.
Big Update from #CBSE
— CBSE HQ (@cbseindia29) September 24, 2025
Tentative Date Sheets for Class X & XII 2026
MORE details at https://t.co/Mgv75k9CQ6pic.twitter.com/SAqQFVoChW
26 देशों में होगी परीक्षा
टेंटेटिव शेड्यूल जो जारी किया गया है, उसके तहत करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं 204 विषयों में परीक्षा देने वाले हैं. ये परीक्षाएं भारत समेत करीब 26 देशों में होंगी. सभी परीक्षाओं के लिए Tentative Date Sheet को सामने रखा गया है. इससे छात्र पढ़ाई को लेकर अपनी स्ट्रैटिजी बना सकेंगे. इसके साथ स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षकों को अपने सिलेबस को पूरा करने को लेकर योजना तैयार कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हर विषय की परीक्षा के करीब 10 दिन बाद शुरू हो जाएगा. ये 12 दिनों में पूरा किया जाएगा.
जल्द जारी होगी फाइनल डेट शीट
CBSE ने जानकारी दी है कि फाइनल डेट शीट को जल्द जारी किया जाएगा. इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, यह अनुमानित टाइमलाइन सभी छात्रों, स्कूलों और शिक्षकों के लिए प्रारंभिक रूपरेखा प्रदान करती है. बोर्ड ने कहा कि समय पर परिणाम तय करने के लिए मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जैसी प्रक्रियाओं को भी पूरी योजनाबद्ध तरह से संचालित किया जाएगा.