/newsnation/media/media_files/2025/08/26/nursing-from-canada-2025-08-26-14-56-06.jpg)
नर्सिंग कोर्स के लिए बेस्ट हैं इस देश के संस्थान Photograph: (Social Media)
Nurse Course from Canada: दुनियाभर के देशों में डॉक्टर्स के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की मांग भी तेजी से बड़ी है. इसीलिए तमाम छात्र 12वीं के बाद नर्सिंग का कोर्स कर जल्द से जल्द अपना करियर बनाना चाहते हैं. यहां हम आपको कनाडा के कुछ ऐसे स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से नर्सिंग का कोर्स कर लिया तो आपको कनाडा में आसानी से नौकरी मिल जाएगी.
यही नहीं आपको सैलरी भी लाखों रुपये महीने की मिलेगी. बता दें कि कनाडा में नर्सिंग जॉब की तेज डिमांड हैं. ऐसे में नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता. कनाडा में रजिस्टर्ड नर्स को औसतन प्रति माह करीब पौने चार लाख रुपये तक की नौकी मिल जाती है. ऐसे में आपको कनाडा के उन संस्थानों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो नर्सिंग कोर्स के लिए बेस्ट माने जाते हैं.
नर्सिंग कोर्स के लिए ये हैं कनाडा के बेस्ट संस्थान
1. टोरंटो यूनिवर्सिटी- इसमें टोरंटो यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है. बता दें कि टोरंटो यूनिवर्सिटी की लॉरेंस एस. ब्लूमबर्ग फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, नर्सिंग के कोर्स के लिए बेस्ट मानी जाती है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे कनाडा में सबसे अच्छा नर्सिंग संस्थान बताया गया है. इस संस्थान में दो वर्षीय BSc नर्सिंग प्रोग्राम कराया जाता है. हालांकि इस कोर्स के लिए पहले स्नातक करना अनिवार्य है.
2. अल्बर्टा यूनिवर्सिटी- इसके बाद नाम आता है अल्बर्टा यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ नर्सिंग का. जो क्लिनिकल प्रैक्टिस और रिसर्च के लिए प्रसिद्ध है. यहां चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के शुरू होते ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया जाता है. जिससे वे एक अच्छे नर्स के रूप में काम कर पाएं. इस संस्थान से आप मास्टर ऑफ नर्सिंग और नर्सिंग में पीएचडी भी कर सकते हैं.
3. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया- इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के स्कूल ऑफ नर्सिंग को भी बेस्ट माना जाता है. जहां 20 महीने का बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम होता है. इस दौरान स्टूडेंट्स को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल तक कराया जाता है. जिससे वे नर्सिंग की बारीकी को सीख पाएं. यहां से स्टूडेंट्स बाल रोग, मानसिक स्वास्थ्य और जन स्वास्थ्य सहित कई स्पेशलाइजेशन में अपनी डिग्री को पूरा कर सकते हैं.
4. मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी- ये यूनिवर्सिटी भी नर्सिंग कोर्स के लिए अच्छी मानी जाती है. यहां के स्कूल ऑफ नर्सिंग से आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं जो तीन साल की अवधि का है. यहां कोर्स में छात्रों की संख्या कम होती है.
5. मैक्गिल यूनिवर्सिटी- इस संस्थान से भी नर्सिंग का कोर्स करना अच्छा माना जाता है. इस यूनिवर्सिटी का इंग्राम स्कूल ऑफ नर्सिंग कनाडा का पांचवां सबसे अच्छा नर्सिंग संस्थान है. जहां से आप बीएससी नर्सिंग और बैचलर ऑफ नर्सिंग (इंटिग्रेटेड) समेत कई कोर्स कर सकते हैं. इंटिग्रेटेड कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पहले से नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके हों. इसके साथ ही आप इस संस्थान से मास्टर और पीएचडी भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप गर्ल्स कॉलेज, जहां पढ़ने का हर बेटी का होता है सपना
ये भी पढ़ें: अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन नहीं इस देश से करें कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका