Bank Jobs: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इस वैकैंसी के लिए पूरी जानकारी आगे दी गई है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत 150 पदों को भरा जाएगा.इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 जनवरी, 2025 है. इसलिए अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आखिरी तारीख से पहले अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी. आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
SBI Finance Officer Notification
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण-पत्र होना चाहिए. अन्य योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें. सामान्य/EWS/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करने होंगे. SC/ST/PWBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Career” टैब पर क्लिक करें.
- ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो और सर्टिफिकेट्स अपलोड करें.
- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें-विदेशी छात्रों के लिए भारत में पढ़ना हुआ और भी आसान, सरकार ने लॉन्च किया स्पेशल विजा, इस पोर्टल पर कर सकते हैं अप्लाई
ये भी पढ़ें-राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं तक के इन बच्चों को फ्री में मिलेंगे स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें-HBSE Date Sheet 2025: जारी होने वाली है हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां मिलेगा अपडेट
ये भी पढ़ें-16 साल बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले दिव्यांगों की मिलेगी नौकरी, रिकॉर्ड से नाम नहीं मिलने पर नोटिस जारी