विदेशी छात्रों के लिए भारत में पढ़ना हुआ और भी आसान, सरकार ने लॉन्च किया स्पेशल विजा, इस पोर्टल पर कर सकते हैं अप्लाई

भारत में डिग्री लेने की इच्छा रखने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने दो स्पेशल कैटगरी विजा की शुरुआत की है. एसआईआई की पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा.

भारत में डिग्री लेने की इच्छा रखने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने दो स्पेशल कैटगरी विजा की शुरुआत की है. एसआईआई की पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Special Categories Visas

Special Categories Visas Photograph: (social media)

Special Categories Visas: कई देशों से विदेशी छात्र पढ़ने के लिए भारत आते हैं. ऐसे में उनके लिए इंडिया में पढ़ना आसान हो सके इसके लिए भारत ने अहम कदम उठाया है. हायर एजुकेशन करने के इच्छुक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए दो स्पेशल कैटगरी वीजा शुरू किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर  से 'ई-स्टूडेंट वीजा' और 'ई-स्टूडेंट-एक्स' वीजा पेश किए गए हैं और सभी आवेदकों को सरकार द्वारा शुरू किए गए 'स्टडी इन इंडिया' (एसआईआई) पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा.

इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

Advertisment

उन्होंने कहा कि ई-स्टूडेंट वीजा सुविधा का लाभ एसआईआई पोर्टल पर रजिस्टर पात्र विदेशी छात्र उठा सकते हैं. एसआईआई पोर्टल उन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की एंट्रेस प्रोसेस को आसान बनाता है जो भारत में लॉन्ग टर्म कोर्स या शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं.जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स भारत में पढ़ाई करना चाहते हैं वे छात्र indianvisaonline.gov.in पोर्टल पर अलग से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उनकी प्रामाणिकता एसआईआई आईडी की जांच की जाएगी. 

विदेशी छात्रों के लिए आसान होगा भारत में पढ़ना

अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों के लिए एसआईआई वेबसाइट के जरिए इंडियन हायर एजुकेशन संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है. छात्र एसआईआई के किसी भी भागीदार संस्थान से प्रवेश प्रस्ताव पत्र प्राप्त करने के बाद वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ई-छात्र वीजा ऐसे विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा जो भारत में ग्रेजुएशन, पीस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी,  स्टडी के लिए ए़डमिशन लेना चाहते हैं. छात्र वीजा कोर्स की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए जारी किए जाते हैं. इन्हें भारत में बढ़ाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं तक के इन बच्चों को फ्री में मिलेंगे स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें-HBSE Date Sheet 2025: जारी होने वाली है हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां मिलेगा अपडेट

ये भी पढ़ें-Rajasthan REET: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, लास्ट डेट 15 जनवरी तक, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-JEE Mains Exam 2025: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Education News visa Latest Education News student visa us student visa news india us student visa news Education News Hindi
Advertisment