HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं के लिए HBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 15 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि HBSE 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी. डिटेल्स HBSE 10वीं, 12वीं डेट शीट जनवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर HBSE 10वीं और 12वीं डेट शीट 2025 अधिसूचना देख सकते हैं.
पिछले साल कब हुई थी परीक्षा
रिपोर्ट के मुताबिक, HBSE 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी और प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होगी. HBSE डेट शीट 2025 में विषय के नाम, परीक्षा तिथियां, समय और थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के लिए निर्देश शामिल होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी अध्ययन योजना बनाने के लिए HBSE 12वीं डेट शीट 2025 PDF देख सकते हैं. पिछले साल, बोर्ड ने 5 जनवरी, 2024 को HBSE 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी की थी, बाद में इसे 24 जनवरी, 2024 को 12वीं के लिए बदल दिया गया है.
हरियाणा बोर्ड ने 2025 के लिए HBSE कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. परीक्षाएं 27 फरवरी से 15 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि, डिटेल्स तारीखों की घोषणा जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. एक बार डेटशीट जारी हो जाए तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे डेटशीट
- आधिकारिक वेबसाइट पर bseh.org.in जाए.
- HBSE 10वीं कक्षा डेट शीट 2025/HBSE 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा.
- टाइम टेबल देखें और डाउनलोड करें.
- परीक्षा के उद्देश्य से इसे सेव करके रखें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan REET: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, लास्ट डेट 15 जनवरी तक, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-16 साल बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले दिव्यांगों की मिलेगी नौकरी, रिकॉर्ड से नाम नहीं मिलने पर नोटिस जारी
ये भी पढ़ें-JEE Mains Exam 2025: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड