JEE Mains Exam 2025: जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने वाली है. एनटीए के अनुसार, जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें ताकि वे ताजा अपडेट समय पर प्राप्त कर सकें. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
एग्जाम सिटी स्लिप क्यों जरूरी है?
एग्जाम सिटी स्लिप उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा का शहर बताती है, जिससे वे समय पर तैयारी और यात्रा की योजना बना सकते हैं. यह एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन परीक्षा केंद्र का पता लगाने में सहायक होती है.
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- "JEE Main 2025 City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 का शेड्यूल
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार,पेपर 1 (बीई/बीटेक): 22 से 22 से 29 जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी. वहीं पेपर 2 ए और बी (बीआर्क/बीप्लानिंग) 30 जनवरी 2025 को होगी. ये परीक्षा एक ही पाली में होगी. जेईई मेन्स की परीक्षा कई भाषाओं में होगी. हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, उर्दू समेत अन्य भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से जुड़े अहम निर्देश
सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी चेक करें. एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता होगा.
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, एक वैध पहचान पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा के लिए आए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, स्टूडेंट्स का जबरदस्त क्रेज
ये भी पढ़ें-RRB टेक्निशियन ग्रेड सी परीक्षा के लिए आंसर-की इस दिन होगी जारी, यहां पढ़ें नोटिस
ये भी पढ़ें-RRB Jobs: रेलवे ग्रुप डी भर्ती में बड़ा बदलाव, ITI की अनिवार्यता खत्म, केवल 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन