Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा के लिए आए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, स्टूडेंट्स का जबरदस्त क्रेज

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, अबतक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने की शुरुआत 14 दिसंबर 2024 से ही हो गई थी.

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, अबतक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने की शुरुआत 14 दिसंबर 2024 से ही हो गई थी.

author-image
Priya Gupta
New Update
ParikshaPariksha Pe Charcha 2025 1 Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025 1 Photograph: (social media)

Pariksha Pe Charcha 2025: हर साल आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा (PPC) प्रोग्राम का 2025 इस साल और चर्चा में है. इस बार छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक 1 करोड़ से अधिक छात्रों, 11.81 लाख शिक्षकों, और 2.44 लाख अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है, और उम्मीद है कि ये नंबर और बढ़ सकती है. आवेदन करने की शुरुआत 14 दिसंबर 2024 से ही हो गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2025 तक है.  

क्या है परीक्षा पे चर्चा? 

Advertisment

परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद के लिए आयोजित करते हैं. यह प्रोग्राम दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में आयोजित होगा.  इस प्रोग्राम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. इसके अलावा उनके शिक्षक और अभिभावक भी भाग ले सकते हैं.इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा, करियर और जीवन से जुड़े सवालों पर चर्चा का मौका मिलेगा.

Pariksha Pe Charcha 2025:  ऐसे करें आवेदन 

  1. आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं. 
  2. होमपेज पर "अभी Participate करें" बटन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और  अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म सबमिट करें. 
  5. पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर रखें.  

ये भी पढ़ें-RRB टेक्निशियन ग्रेड सी परीक्षा के लिए आंसर-की इस दिन होगी जारी, यहां पढ़ें नोटिस

ये भी पढ़ें-नए साल पर आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए UG, PG, Ph.D से जुड़े नए कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-RRB Jobs: रेलवे ग्रुप डी भर्ती में बड़ा बदलाव, ITI की अनिवार्यता खत्म, केवल 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ये भी पढ़ें-Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Education News Pariksha Pe Charcha Pariksha Pe Charcha news Education News Hindi pariksha pe charcha narendra modi pariksha pe charcha question
Advertisment