राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं तक के इन बच्चों को फ्री में मिलेंगे स्मार्टफोन

राजस्थान सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए अहम कदम उठाया है. शिक्षा में किसी भी तरह की कोई रुकावट न हो इसके लिए 12वीं तक के दिव्यांग छात्रों को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Rajasthan news

Rajasthan news Photograph: (social media)

Free Smartphones in School: राजस्थान के दृष्टिबाधित छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं तक के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है. यह पहल छात्रों की पढ़ाई को आसान और बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है. ताकि स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह का कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. इन स्मार्टफोन्स की मदद से छात्र टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे और डिजिटल लर्निंग का हिस्सा बन पाएंगे.

Advertisment

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक के दिव्यांग  छात्रों को ये स्मार्टफोन फ्री में दिए जाएंगे. यह ऐलान कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार समस्या समाधान' शिविर में किया गया.  

दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष स्मार्टफोन

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के तहत, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से संचालित होती है. इस पहल का उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्रों को आधुनिक टेक्निक के जरिए से पढ़ाई में मदद करना है. ब्रेल लिपि वाले ये स्मार्टफोन छात्रों को पढ़ाई में नई संभावनाएं मिलेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे.  

दिव्यांग छात्रों के लिए अन्य सुविधाएं

मंत्री मदन दिलावर ने यह भी बताया कि राज्य सरकार दिव्यांग छात्रों के लिए कई अन्य योजनाएं भी चला रही है. उन्होंने कहा कि जो छात्र चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन्हें बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल फ्री में दी जाएगी.पहले सरकार हाथ से चलाने वाली ट्राइसाइकिल देती थी, लेकिन अब टेक्निक एडवांस्डमेंट के साथ बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल देने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें-HBSE Date Sheet 2025: जारी होने वाली है हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां मिलेगा अपडेट

ये भी पढ़ें-Rajasthan REET: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, लास्ट डेट 15 जनवरी तक, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-16 साल बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले दिव्यांगों की मिलेगी नौकरी, रिकॉर्ड से नाम नहीं मिलने पर नोटिस जारी

Latest Education News free smartphones across the country Education News Hindi Education News free smartphones
      
Advertisment