MPESB Calendar: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में कुल 15 भर्ती परीक्षाओं और 5 प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कैलेंडर में न केवल परीक्षा तिथियों का उल्लेख है, बल्कि यह भी बताया गया है कि संभावित रूप से परिणाम कब घोषित किए जाएंगे.
प्रमुख परीक्षाएं और तारीखें
1. ग्रुप-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि: 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
पदों की संख्या: 2267.
रिजल्ट: अप्रैल 2025 में जारी होने की संभावना.
2. महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
परीक्षा तिथि: फरवरी 2025.
पद:
3. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
परीक्षा की तारीख : दिसंबर 2025.
रिजल्ट: फरवरी 2026 में.
4. माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा (खेल, गायन, वादन, और नृत्य)
परीक्षा तिथि: मार्च 2025.
पदों की संख्या: 10,000.
भर्ती परीक्षाओं की तिथियां
समूह 01 (सब ग्रुप 01): अप्रैल 2025
प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षा: अप्रैल 2025
समूह 01 (उप समूह 03):अप्रैल 2025
समूह 02 (उप समूह 01):मई 2025
समूह 02 (उप समूह 03): मई 2025
समूह 02 (उप समूह 04): मई 2025
वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा: सितंबर 2025
सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा: अगस्त 2025
समूह 03 (उपयंत्री परीक्षा):नवंबर 2025।
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की चयन परीक्षा: दिसंबर 2025
प्रवेश परीक्षाओं की तारीख
पीएसटी प्रवेश परीक्षा: मई 2025.
पीएनएसटी प्रवेश परीक्षा: जून 2025.
ये भी पढ़ें-JKBOSE Datesheet 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें-BHU में रेडियोथेरेपी एंड रेडियो मेडिसिन विभाग में यूजी कोर्स की शुरुआत, CUET से मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें-CA Topper: सीए परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, इस तरह से करते थे पढ़ाई
ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें चेक