JKBOSE Datesheet 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Board Exam Tips

photo-social media

JKBOSE Datesheet 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में आयोजित होने वाली माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की डेटशीट 2025 जारी कर दी है. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी मिलेगी.  

Advertisment

12वीं की परीक्षा शेड्यूल 

12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 17 मार्च, 2025 तक चलेंगी. सभी परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा. परीक्षा का पहला दिन जीव विज्ञान/सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान और अकाउंटेंसी जैसे विषयों की परीक्षाओं के साथ शुरू होगा. अंतिम दिन भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत, दर्शनशास्त्र और शिक्षा जैसे विषयों की परीक्षाएं होंगी.  

10वीं की परीक्षा शेड्यूल

10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 19 मार्च, 2025 तक आयोजित होंगी. सभी परीक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगी. परीक्षा का पहला दिन अतिरिक्त/वैकल्पिक विषयों के साथ शुरू होगा. अंतिम दिन पेंटिंग और कला एवं ड्राइंग की परीक्षा के साथ समाप्त होगा.  छात्र केवल जरूरी सामग्री जैसे एडमिट कार्ड, पेन और स्टेशनरी लेकर आएं. अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंचें और बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें.   

डेटशीट डाउनलोड करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें

  • JKBOSE की वेबसाइट /jkbose.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट 2025 का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी डेटशीट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.  
  • फाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सेव करें.  

ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें-CA Topper: सीए परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, इस तरह से करते थे पढ़ाई

ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए इस बार एग्जाम फीस बढ़ी, अप्रैल में रजिस्ट्रेशन शुरू

Board Exam Bihar Board exam JKBOSE after board exams
      
Advertisment