CA Topper: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नवंबर 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने संयुक्त रूप से ऑल इंडिया टॉप किया. दोनों ने 600 में से 508 अंक (84.67%) प्राप्त किए. अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह ने 501 अंकों (83.50%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि किंजल अजमेरा ने 493 अंकों (82.17%) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस बार परीक्षा में कुल 11,500 छात्र सफल हुए, और परीक्षा का कुल परिणाम 13.4 प्रतिशत रहा. ग्रुप I के लिए सफलता दर 16.8 प्रतिशत और ग्रुप II के लिए 21.3%रही.
ऋषभ ओस्तवाल टॉपर्स की कहानी
22 वर्षीय ऋषभ ओस्तवाल ने सीए फाइनल परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में दोनों ग्रुप पास कर ली. वह पहले भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रेरित कर चुके हैं, जैसे 2021 में सीए इंटर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 8 और 2020 में फाउंडेशन परीक्षा में सफलता. ऋषभ ने 2023 में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश से बीकॉम किया. इसके साथ ही उन्होंने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) की फाइनल परीक्षा भी दी और सीएमए फाउंडेशन व इंटर में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. "मैं प्राइवेट इक्विटी या कंसल्टिंग में करियर बनाना चाहता हूं. बचपन से ही इन क्षेत्रों में काम करने का सपना देखा है. मुझे नंबर और केस स्टडीज से लगाव है, और इन क्षेत्रों में अपार विकास की संभावनाएं हैं.
ऋषभ की मेहनत और ऐसे की थी तैयारी
ऋषभ ने परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले 5-6 महीनों में 12-14 घंटे की पढ़ाई की. मॉक टेस्ट और पिछले सालों के प्रश्नपत्रों के प्रैक्टिस से उन्हें तैयारी में मदद मिली. उन्होंने कहा कि मैंने 10 घंटे नियमित पढ़ाई की, लेकिन अंतिम तीन महीनों में इसे बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया. परीक्षा से 15 दिन पहले 14 घंटे रोजाना पढ़ाई की.उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस का भी लाभ उठाया और बताया कि यह उनके लिए अधिक सुविधाजनक रहीं. रिकॉर्डेड लेक्चर्स देखता था, जिससे मुझे अपनी पढ़ाई को मैनेज करने में बहुत मदद मिली.
ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए इस बार एग्जाम फीस बढ़ी, अप्रैल में रजिस्ट्रेशन शुरू
ये भी पढ़ें-राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब मिलेगी प्राइवेट कोचिंग जैसी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने शुरू किया 'ई-पाठशाला' प्रोग्राम
ये भी पढ़ें-BHU Courses: घर बैठे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करें 22 स्पेशल कोर्स, बिल्कुल फ्री, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन