राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब मिलेगी प्राइवेट कोचिंग जैसी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने शुरू किया 'ई-पाठशाला' प्रोग्राम

राजस्थान शिक्षा विभाग ने ‘ई-पाठशाला’ प्रोग्राम शुरू किया है. इस पहल के तहत, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बेहतर शिक्षा दी जाएगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
govt school

govt school Photograph: (social media)

Govt School: राजस्थान सरकार लगातार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के प्रयास कर रही है. अब विद्यार्थियों को प्राइवेट कोचिंग जैसा अनुभव देने के लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने ‘ई-पाठशाला’ प्रोग्राम शुरू किया है. इस पहल के तहत, कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए बेहतर शिक्षा दी जाएगी. इससे विद्यार्थी घर बैठे अपने सिलेबस को पूरा कर सकेंगे और किसी भी विषय में मदद पा सकेंगे.  

Advertisment

ई-पाठशाला: क्या है खास?

‘ई-पाठशाला’ का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राइवेट कोचिंग जैसी सुविधाएं देना है. इस प्रोग्राम में लाइव ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाएंगी, जहां छात्र-छात्राएं विषयों से संबंधित समस्याओं का हल पा सकेंगे. अगर कोई स्टूडेंट्स क्लास में नहीं आ पाता है तो विषय समझने में दिक्कत महसूस करता है, तो उसे क्लासेस के रिकॉर्डेड वर्जन की सुविधा दी जाएगी.   

रिकॉर्डेड कक्षाओं का फायदा

विद्यार्थी लाइव क्लासेस नहीं देख पाएं, तो वे रिकॉर्डेड लेक्चर्स का इस्तेमाल करके कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं. यह सुविधा रिवीजन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल और प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ ‘मिशन ज्ञान ऐप’ से डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही, यह मेटेरियल पूरे शेशन के लिए यूट्यूब पर भी उपलब्ध रहेगी.  

क्लासेस का शेड्यूल 

ई-पाठशाला में लाइव क्लासेस शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी. हर विषय के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. यह क्लासेस सप्ताह में पांच दिन चलेंगी. लाइव कक्षाओं के लिंक जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ को भेजे जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए इस बार एग्जाम फीस बढ़ी, अप्रैल में रजिस्ट्रेशन शुरू

ये भी पढ़ें-आप भी करते हैं बैंकिंग की तैयारी, इन टॉप एग्जाम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

ये भी पढ़ें-SBI PO Notification 2024: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, फटाफट करें अप्लाई

UP govt school sarkari school Bihar Sarkari School
      
Advertisment