Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें चेक

BSEB ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

Photo-social media

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड समिति की ऑफिशियल वेबसाइट Seniorsecondary.biharboardonline.com पर 9 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा. स्कूल के प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट से छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. इसके बाद इसे हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर के साथ छात्रों को वितरित करेंगे.  

Advertisment

प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम

तारीख:10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक केवल वे छात्र जिनका सेंटअप परीक्षा में प्रदर्शन उत्तीर्ण रहा है, इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.  सेंटअप परीक्षा में असफल छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो आप हेल्पलाइन नंबर: 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं. ईमेल: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं.  

मेन परीक्षा के लिए अलग से जारी होगा एडमिट कार्ड

प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड और मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड अलग-अलग होंगे. मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और शिफ्ट के अनुसार परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. दिव्यांग छात्रों के लिए, जो खुद से परीक्षा लिखने में असमर्थ हैं, बिहार बोर्ड ने श्रुतिलेखक की सुविधा दी है. इसके लिए परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होग

इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 21 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक होगी. एग्जाम 1 फरवरी से शुरू हो रही है. 12वीं की परीक्षा में कुल 12,89,601 छात्र शामिल होंगे.   मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी होगा. 10वीं परीक्षा में कुल 
15,81,079 में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-CA Topper: सीए परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, इस तरह से करते थे पढ़ाई

ये भी पढ़ें-राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब मिलेगी प्राइवेट कोचिंग जैसी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने शुरू किया 'ई-पाठशाला' प्रोग्राम

ये भी पढ़ें-आप भी करते हैं बैंकिंग की तैयारी, इन टॉप एग्जाम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

education Education News Hindi Bihar Board exams date Bihar Board exam bihar board exam 2024 date
      
Advertisment