/newsnation/media/media_files/2024/12/19/FVLEepnzS7Np9DfQD8zP.jpg)
photo-social media
BPSC Exam Protest: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर BPSC के उम्मीदवार प्रदर्शन करते नजर आए हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों ने सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथों में पोस्टर और तख्तियां थाम रखी थीं. यह प्रदर्शन हाल ही में आयोजित 70वीं BPSC परीक्षा के दौरान पेपर लीक की अफवाहों और उसके बाद उठे विवादों को लेकर किया गया.
क्या है मामला?
हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की खबरें सामने आईं, जिसके बाद वहां भारी हंगामा हुआ. इस विवाद को देखते हुए आयोग ने इस केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है. हालांकि, छात्रों का मानना है कि सिर्फ एक केंद्र पर परीक्षा रद्द करना काफी नहीं है.
छात्रों की मांग है पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपने आंदोलन को “शिक्षा का सत्याग्रह” नाम दिया है. उनका कहना है कि 70वीं BPSC की पूरी परीक्षा को रद्द कर फिर से आयोजित किया जाए. छात्रों ने कहा, “हम सभी परीक्षार्थी समान हैं और हमें बराबरी का अवसर मिलना चाहिए. अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग नियम नहीं होने चाहिए.
#शिक्षा_सत्याग्रह
— Vikash Pmj Chaudhary (@PmjVikash) December 18, 2024
Gardanibagh Patna@VivekGa54515036@BPSC_Network@kgs_live@NitishKumar@yadavtejashwi@BhimArmyChief@AmarJPaswan@AmarAzadd#BPSCReExamForAllpic.twitter.com/WrmkDpMuz4
छात्रों ने यह भी चिंता जताई कि अगर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की गई, तो यह कैसे सुनिश्चित होगा कि भविष्य में पेपर सरल या कठिन न हो. प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे हैं कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और समानता होनी चाहिए.
1 Lakh Tweets/Retweets crossed ✔️
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) December 17, 2024
Trending at No-1 ✔️
एक ही नारा, एक ही मांग,
सभी केंद्रों पर हो Re-Exam..!!#BPSCReExamForAll#BPSC#BPSC_70th#BPSC70th#Biharpic.twitter.com/U8vMwfTvbk
छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक ही पोस्ट के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित करना गलत है. सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर और अधिकार मिलने चाहिए. छात्रों ने यह भी तर्क दिया कि एक परीक्षा प्रक्रिया को सभी के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए, ताकि किसी को नुकसान न उठाना पड़े.
ये भी पढ़ें-BPSC TRE Result 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती PGT के लिए बढ़ीं वैकेंसी, जल्द जारी होंगे नतीजे
ये भी पढ़ें-Career Option: लॉ करने के बाद जज कैसे बनते हैं, क्या होनी चाहिए प्रॉपर तैयारी?
ये भी पढ़ें-Sarkari Result 2024: एसएससी एमटीएस परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-UP School Office Holiday: साल 2025 में कब-कब होंगी छुट्टियां? यहां देखिए हॉलीडे की पूरी लिस्ट