BPSC TRE Result 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही टीआरई 3.0 सीनियर सेकेंडरी (PGT) का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आयोग द्वारा विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस बार बीपीएससी ने पीजीटी वैकेंसी का अपडेटेड रोस्टर जारी किया है. अब 11वीं और 12वीं के लिए कुल 24,811 पदों पर भर्ती होगी. यह भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, गणित, मैथिली, प्राकृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, बिजनेस, मगही, दर्शनशास्त्र सहित 30 विषयों में होगी.
फरवरी 2024 में जारी मूल विज्ञापन में पीजीटी के लिए केवल 2438 पद थे. अपडेट रोस्टर के अनुसार, अब इन पदों की संख्या बढ़ाकर 24,811 कर दी गई है.
वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित: 7049
अनारक्षित महिला: 2354
ईडब्ल्यूएस: 1348
ईडब्ल्यूएस महिला: 297
एससी: 6483
एससी महिला: 981
एसटी / एसटी महिला: 484 / 02
ईबीसी / ईबीसी महिला: 4952 / 675
बीसी: 3276
बीसी महिला: 400
पिछड़े वर्ग की महिला: 1219
मुख्य विषयों में वैकेंसी की डिटेल्स
गणित: 1220
केमिस्ट्री: 3742
इतिहास: 1752
राजनीति विज्ञान: 1281
वनस्पति विज्ञान: 1485
फिजिक्स: 1961
हिंदी: 1358
अंग्रेजी: 1851
कंप्यूटर: 931
भर्ती प्रक्रिया में बदलाव
इस शिक्षक भर्ती का विज्ञापन पहले 65 प्रतिशत आरक्षण नीति के तहत जारी किया गया था. लेकिन कोर्ट ने इस नीति को रद्द कर दिया. इसके बाद, सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर नया रोस्टर जारी किया. अब पीआरटी और टीजीटी की तरह पीजीटी का रिजल्ट भी 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर तैयार किया जाएगा.
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर “PGT Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
- परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
ये भी पढ़ें-IIT पटना: ग्रेजुएशन बैच 2025 के प्लेसमेंट में शानदार शुरुआत, 200 से अधिक जॉब ऑफर्स
ये भी पढ़ें-Career Option: लॉ करने के बाद जज कैसे बनते हैं, क्या होनी चाहिए प्रॉपर तैयारी?
ये भी पढ़ें-Private School Fee : अपनी मर्जी से प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते फीस, जानिए क्या है नया नियम
ये भी पढ़ें-सपने पूरे कभी भी हो सकते हैं, शादी के बाद घर और नौकरी के साथ पास की UPSC की परीक्षा, बनीं IPS