सपने पूरे कभी भी हो सकते हैं, शादी के बाद घर और नौकरी के साथ पास की UPSC की परीक्षा, बनीं IPS

अगर मन में लगन हो तो कुछ भी किया जा सकता है. बस मेहनत सही दिशा में किया जाए. शादी के बाद करियर बनाना इतना आसान नहीं होता. लेकिन करने वाले ये भी कर जाते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
success story (2)

photo-social media

Success Story: भारतीय महिलाएं अक्सर शादी के बाद अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान देती है. क्योंकि बचपन से उन्हें यही सीखाया ही जाता है, लेकिन अगर शादी के बाद परिवार अच्छा मिल जाए तो करियर शादी के बाद भी बन सकता है. शादी के बाद हर कोई अपने सपने को नहीं भूलता है, कुछ जिंदा दिल लोग ऐसे भी होते हैं जो परिवार के साथ-साथ अपने सपनों का भी ख्याल रख लेती हैं. आज हम बताने जा रहे हैं ऐसी एक डेयरिंग महिला के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी सफलता हासिल की. 

Advertisment

DU से की थी पढ़ाई

हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर तनुश्री की. बिहार के मोतिहारी से तनु ने पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से दी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिराडा हाउस कॉलेज से बीए हिस्ट्री ऑनर्स की डिग्री ली थी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी कर दी. 

बहन को देख जागी वर्दी पहनने की चाह

तनुश्री की बड़ी बहन मनुश्री CRPF में कमांडेंट हैं और उनकी वर्दी को देखकर ही तनु के भी मन में वर्दी वाली नौकरी करने इच्छा जगी. इसके बाद तनु ने असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में शामिल हो गई. साल 2015 में उनकी शादी हो गई, शादी करने के बाद तनुश्री ने अपने सपने को नहीं छोड़ा और अपनी तैयारी में लग गई. परिवार और नौकरी को करते हुए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. आज तनु उन महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं जो अपने सपनों को पूरा करने में पीछे हट गईं.

ये भी पढ़ें-JIPMER Recruitment 2024: जीपमर में निकली सीनियर रेजिडेंट के लिए वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-NTA Entrance Exam: जेईई मेन्स, नीट सहित ये परीक्षाएं कराता है एनटीए, जानें अब क्या हुआ बदलाव

ये भी पढ़ें-R Ashwin Education: क्रिकेटर नहीं होते तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते रविचंद्रन अश्विन, यहां तक की है पढ़ाई

ये भी पढ़ें-NTA से छीनी गई भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

Success Story Success Story Hindi toppers success story
      
Advertisment