NTA Entrance Exam: जेईई मेन्स, नीट सहित ये परीक्षाएं कराता है एनटीए, जानें अब क्या हुआ बदलाव

सरकार एनटीए की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब से एनटीए केवल प्रवेश परीक्षाएं ही आयोजित करेगा, भर्ती परीक्षाओं को लेकर जिम्मेदारी किसी और को सौंपी गई है.

author-image
Priya Gupta
New Update
NTA Entrance Exam

Photo-social media

NTA Entrance Exam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) का नाम शैक्षणिक क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यह एजेंसी भारत में इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट जैसे प्रमुख कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है. हालांकि, सरकार एनटीए की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अगले साल से NTA केवल प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा और भर्ती परीक्षाओं को लेकर सारी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.

Advertisment

एनटीए में बदलाव का कारण 

पिछले साल नीट पेपर लीक मामले को लेकर एनटीए विवादों में घिर गया था. इसके बाद एनटीए की काम और जिम्मेदारियों पर पुनर्विचार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने एनटीए के काम करने के क्षेत्र को सीमित करने का फैसला लिया. अब यह संस्था केवल शैक्षणिक प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन पर ध्यान केंद्रित करेगी. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) क्या है? 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) एक स्वायत्त संस्थान है, जिसकी स्थापना नवंबर 2017 में भारतीय संस्था रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत की गई थी. यह शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्य करती है. इसका मेन काम देश में एडमिशन परीक्षाओं का सही और बिना किसी कचादार के संचालन करना है. 

एनटीए द्वारा होने वाली परीक्षाएं  

नीट (NEET)- यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है. NEET के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है.  

जेईई (JEE)-इंजीनियरिंग कॉलेजों (IIT, NIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा देशभर में सबसे लोकप्रिय है.

सीयूईटी (CUET)-यह परीक्षा विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए होती है.

CUET के जरिए देशभर के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है.  

कैट (CAT)-मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें-R Ashwin Education: क्रिकेटर नहीं होते तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते रविचंद्रन अश्विन, यहां तक की है पढ़ाई

ये भी पढ़ें-RRB RPF SI भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

ये भी पढ़ें-UPSC मेन्स परीक्षा के लिए विकास दिव्यकीर्ति सर के इन टिप्स को करें फॉलो, काम हो जाएगा आसान

NTA exam cancel NTA
      
Advertisment