RRB RPF SI Answer Key: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है. यह परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा जो इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अब आप अपने नंबरों का मिलाना कर सकते हैं. आरपीएफ एसआई भर्ती के माध्यम से कुल 452 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आंसर की डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर "CEN RPF 01/2024" के लिंक पर क्लिक करें.
- आंसर की के विकल्प पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी (लॉगिन डिटेल) जैसे रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और आंसर की डाउनलोड करें.
आपत्ति दर्ज करने का मौका
अगर किसी प्रश्न के उत्तर से आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024, रात 12 बजे तक है. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए विकल्प का उपयोग करें. आपको अपनी आपत्ति के साथ उपयुक्त प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा.
आपत्ति दर्ज करने के बाद एक्सपर्ट की टीम के द्वारा आंसर को चेक किया जाएगा. इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट जारी होने को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है जनवरी के शुरुआत और दिसंबर के अंत तक नतीजे घोषित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UPSC मेन्स परीक्षा के लिए विकास दिव्यकीर्ति सर के इन टिप्स को करें फॉलो, काम हो जाएगा आसान
ये भी पढ़ें-DU Vacancy: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने के लिए Direct Link
ये भी पढ़ें-NTA से छीनी गई भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी