DU Vacancy: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने के लिए Direct Link

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पदों पर उसी के हिसाब से योग्यता मांगी गई है, जिसकी जानकारी आगे दी गई है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Delhi University

photo-social media

DU Recruitment Vacancy 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.कुल 137 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पदों पर उसी के हिसाब से योग्यता मांगी गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार https://dunt.uod.ac.in/index.php/site/login पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Advertisment

असिस्टेंट रजिस्ट्रार के कुल 11 पदों पर भर्तियां होगी. इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री. आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सलेक्शन होगा.  

सीनियर असिस्टेंट के लिए कुल 46 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. लेवल 4 में सहायक या समकक्ष पद पर 3 साल का अनुभव मांगी गई है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर सलेक्शन होगा. 

असिस्टेंट के लिए कुल 80 पद निकाले गए हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए सलेक्शन होगा.शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

एप्लीकेशन फीस

सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों को 1000/- रुपये देना होगा. इसके अलावा ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, महिला - 800/-रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी - 600/-रुपये देना होगा.

 

ये भी पढ़ें-NTA से छीनी गई भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

ये भी पढ़ें-"इतिहास में हुआ पहली बार..." भर्ती परीक्षा में एक कैंडिडेट ने लाया 100 नंबर के पेपर में 101.66

ये भी पढ़ें-SBI Clerk Vacancy 2024 : एसबीआई में निकली क्लर्क के लिए बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

delhi university Delhi University admissions Delhi University Admission delhi university elections
      
Advertisment