SSC MTS Result 2024: एसएससी की ओर से आयोजित एमटीएस और हवलदार परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. लाखों उम्मीदवार एमटीए नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही परिणाम घोषित किए गए हैं. ये परीक्षा मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) ली गई थी, इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इस दिन हुई थी परीक्षा
रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं. एसएससी एमटीएस (SSC MTS) और हवलदार परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के दो सत्रों में विभाजित की गई थी.
नेगेटिव मार्किंग होगी
एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग के भी प्रावधान थे. एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए प्रोविजनस आंसर-की नवंबर में ही जारी कर दिया गया है. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर, 2024 तक थी. इस वैकेंसी के जरिए 9583 एमटीएस और हवलदार के पदों पर भरा जाएगा, इसमें से 6144 मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और 3439 हवलदार के लिए हैं.
SSC MTS Result 2024: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको MTS and Hawaldar रिजल्ट पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.
ये भी पढ़ें-Private School Fee : अपनी मर्जी से प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते फीस, जानिए क्या है नया नियम
ये भी पढ़ें-UP School Office Holiday: साल 2025 में कब-कब होंगी छुट्टियां? यहां देखिए हॉलीडे की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें-सपने पूरे कभी भी हो सकते हैं, शादी के बाद घर और नौकरी के साथ पास की UPSC की परीक्षा, बनीं IPS
ये भी पढ़ें-R Ashwin Education: क्रिकेटर नहीं होते तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते रविचंद्रन अश्विन, यहां तक की है पढ़ाई