UP School Office Holiday: साल 2025 में कब-कब होंगी छुट्टियां? यहां देखिए हॉलीडे की पूरी लिस्ट
UP School Office Holiday: साल 2025 के लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. ये कैलेंडर स्कूलों और सरकारी ऑफिसर्स पर लागू होगा. नीचे दिए गए डिटेल्स कैलेंडर देख सकते हैं.
UP School Office Holiday: बच्चे स्कूलों की छुट्टियों का इंतजार करते रहते हैं. अगर उन्हें पहले भी बता दिया जाए कि लीव कब-कब मिलेगी इससे ज्यादा खुशी वाली बात और क्या होगा. दरअसल, यूपी सरकार ने साल 2025 के लिए आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर की घोषणा की है, जो स्कूलों और सरकारी ऑफिसर्स पर लागू होगा. कैलेंडर में 24 सरकारी छुट्टी और 31 रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कई छुट्टियां वीकेंड पर पड़ने वाली है, जिससे छात्रों और ऑफिस कर्मचारियों के लिए लंबी छुट्टियों का आनंद लेने का अवसर नहीं मिलेगा.
Advertisment
कैलेंडर में ये बताया गया है कि अगर कोई त्यौहार या फेस्टिवल विकेंड या किसी अन्य छुट्टी के साथ मेल खाता है, तो कोई कॉम्प ऑफ नहीं होगा. उदाहरण के लिए, 2025 में 14 छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ेंगी. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) जैसे जरूरी नेशनल हॉलीडे के लिए सामान्य छुट्टियों की पुष्टि की गई है. इसके अलावा नीचे दिए गए कैलेंडर को देखकर आप छुट्टी देख सकते हैं.