UP School Office Holiday: साल 2025 में कब-कब होंगी छुट्टियां? यहां देखिए हॉलीडे की पूरी लिस्ट

UP School Office Holiday: साल 2025 के लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. ये कैलेंडर स्कूलों और सरकारी ऑफिसर्स पर लागू होगा. नीचे दिए गए डिटेल्स कैलेंडर देख सकते हैं.

UP School Office Holiday: साल 2025 के लिए यूपी सरकार ने आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. ये कैलेंडर स्कूलों और सरकारी ऑफिसर्स पर लागू होगा. नीचे दिए गए डिटेल्स कैलेंडर देख सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
School Holiday

Photo-social media

UP School Office Holiday: बच्चे स्कूलों की छुट्टियों का इंतजार करते रहते हैं. अगर उन्हें पहले भी बता दिया जाए कि लीव कब-कब मिलेगी इससे ज्यादा खुशी वाली बात और क्या होगा. दरअसल, यूपी सरकार ने साल 2025 के लिए आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर की घोषणा की है, जो स्कूलों और सरकारी ऑफिसर्स पर लागू होगा. कैलेंडर में 24 सरकारी छुट्टी और 31 रिस्ट्रिक्टेड  हॉलीडे शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कई छुट्टियां वीकेंड पर पड़ने वाली है, जिससे छात्रों और ऑफिस कर्मचारियों के लिए लंबी छुट्टियों का आनंद लेने का अवसर नहीं मिलेगा.

Advertisment

कैलेंडर में ये बताया गया है कि अगर कोई त्यौहार या फेस्टिवल विकेंड या किसी अन्य छुट्टी के साथ मेल खाता है, तो कोई कॉम्प ऑफ नहीं होगा. उदाहरण के लिए, 2025 में 14 छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ेंगी. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) जैसे जरूरी नेशनल हॉलीडे के लिए सामान्य छुट्टियों की पुष्टि की गई है. इसके अलावा नीचे दिए गए कैलेंडर को देखकर आप छुट्टी देख सकते हैं.

तारीखछुट्टियां
14 जनवरी 2025हजरत अली का जन्म दिन 
26 जनवरी 2025महाशिवरात्रि
14 मार्च 2025होली
6 अप्रैल 2025राम नवमी
10 अप्रैल 2025महावीर जयंती
14 अप्रैल 2025डा. भीमराव अंबेडकर जंयती
17 अप्रैल 2025गुड फ्राइडे
12 मई 2025बुद्ध पूर्णिमा
7 जूनईद-उल-अदा (बकरीद)
6 जुलाई 2025मुहर्म
9 अगस्त 2025रक्षा बंधन
15 अगस्त 2025स्वतंत्रता दिवास
16 अगस्त 2025जन्माष्ठमी
5 सितंबर ईद-ए-मियाद (बारा वफत)
1 अक्टूबर 2025 दशहरा महानवमी
2 अक्टूबर 2025गांधी जयंती और विजयदशमी
20 अक्टूबर दिवाली
22 अक्टूबर 2025गोर्वधन पूजा
5 नवंबर 2025गुरुनानक जंयती और कार्तिक पूर्णिमा
25 दिसंबर 2025क्रिशमश

रिस्ट्रिक्टेड  हॉलीडे 2025

तारीख इवेंट 
1 जनवरी 2025न्यू ईयर
1 जनवरी 2025हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स
14 जनवरीमकर संक्राति
24 जनवरी 2025जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती
2 फरवरी 2025बसंत पंचमी
12 फरवरी 2025संत रविदास जंयती

ये भी पढ़ें-सपने पूरे कभी भी हो सकते हैं, शादी के बाद घर और नौकरी के साथ पास की UPSC की परीक्षा, बनीं IPS

ये भी पढ़ें-JIPMER Recruitment 2024: जीपमर में निकली सीनियर रेजिडेंट के लिए वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

UP School UP Holidays UP Holidays list school holiday UP School closed
Advertisment