logo-image

IPL 10: मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइटराइडर्स समेत सभी 8 टीमों के कप्तानों का ये हैं टूर्नामेंट रिकॉर्ड

टीम के जीत-हार में टीम के कप्तान अहम भूमिका निभाते है। आईए नजर डालते है आईपीएल के 8 टीमों के कप्तान के रिकॉर्ड पर..

Updated on: 04 Apr 2017, 10:00 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवां संस्करण 5 अप्रैल को शुरू होगा। आईपीएल के पिछले 9 संस्करणों में 2 में मुंबई, 2 में चेन्नई, 2 में कोलकत्ता एक में राजस्थान और एक में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है जबकि आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स कोई आईपीएल खिताब जीत नहीं पाए हैं।

टीम के जीत-हार में टीम के कप्तान अहम भूमिका निभाते है। आईए नजर डालते है आईपीएल के 8 टीमों के कप्तान के रिकॉर्ड पर..

1-दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान

अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नही जात पाई दिल्ली इस साल जीत कर खिताब के सूखेपन के दूर करना चाहेगी। टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान कप्तान के तौर पर है।

जहीर ने अब तक 89 आईपीएल मैचों में 26.83 की औसत से 92 विकेट लिए हैं, उनका इकॉनमी रेट 7.56 रहा है। उन्होंने एक बार पारी में 4 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

2-.मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

आईपीएल में दो बार विजेता रही मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा जब आईपीएल 2017 में मैदान पर उतरेंगे तो उन पर न सिर्फ पिछले सीजन के मुकाबले अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का दवाब होगा बल्कि मुंबई इंडियन्स के पिछले साल हुए खराब प्रदर्शन को भी सुधारने का दारोमदार होगा।

आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 142 मैच खेले हैं जिसमें 33,31 की औसत से उन्होंने 2941 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 109 रन और स्ट्राइक रेट 131.29 का है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 29 बार अर्धशतक और 1 बार शतक लगाया है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अबतक आइपीएल में 15 विकेट भी लिए हैं। अब तक आईपीएल में उन्होंने 323 चौके और 163 छक्के लगाए हैं।


3-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली

चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैच से बाहर हो चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए एक से बढ़कर एक पारी खेली है। उन्होंने बैंगलोर को अपने दम पर कई बार जीत दिलाया है।

कोहली ने अब तक 139 आईपीएल मैचों खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 38.05 की औसत और 130.43 के स्ट्राइक रेट से 4110 रन बनाए हैं, जिनमें 26 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 113 रन रहा है और उन्होंने आईपीएल में अब तक 359 चौके और 149 छक्के लगाए हैं।

4-किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से किंग्स इलेवन पंजाब इस बार उतरेगी। टीम को खिताब दिलाने की ज़िम्मेदारी टीम के नए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर होगी। उन्हें मुरली विजय की जगह टीम की कप्तानी दी गई है।

मैक्सवेल ने अब तक अपने 43 मैचों में 23.53 की औसत और 161.61 के स्ट्राइक रेट से 918 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 6 अर्शतक बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 95 रहा है। मैक्सवेल ने अब तक 76 चौके और 56 छक्के जड़े हैं।

5-कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर

दो बार आईपीएल जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल में टीम का नेतृत्व करते हुए लगभग 4 हजार रन बना लिए है।
गंभीर ने अब तक अपने 132 मैचों में 30.79 की औसत और 124.15 के स्ट्राइक रेट से 3934 रन बनाए हैं, जिनमें 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है। उन्होंने अब तक 422 चौके और 51 छक्के लगाए हैं।

और पढ़ें: आईपीएल 10: पंजाब, दिल्ली और बैंगलोर अब तक नहीं जीता खिताब पर हैं, जीत के प्रबल दावेदार


6-गुजरात लांयस के कप्तान सुरेश रैना

इंडियन प्रीमियर लीग में राजकोट फ्रेंचाइजी की नई टीम 'गुजरात लॉयन्स' को खिताब जिताने की ज़िम्मेदारी टीम के कप्तान सुरेश रैना पर होगी। उनके आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर डाले तो रैना ने अब तक अपने 147 आईपीएल मैचों में 33.59 की औसत और 138.58 की स्ट्राइक रेट से 4098 रन बनाए हैं। रैना ने अब तक 28 अर्धशतक और एक शतक बनाया है। उनका उच्चतम स्कोर 100 रन रहा है। रैना ने 360 चौके और 160 छक्के लगाए हैं।

7-सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2016 की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर खिताब बचाने की ज़िम्मेदारी है। टीम के लिए फिर एक बार कप्तान वार्नर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वॉर्नर ने अब तक खेले अपने 100 आईपीएल मैचों में 38.32 की औसत और 142.20 के स्ट्राइक रेट से 3373 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 32 अर्धशतक और 2 शतक बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 109 रन रहा है। वॉर्नर ने अब तक 338 चौके और 134 छक्के लगाए हैं।

और पढ़ें: आईपीएल 10: चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस तक टूर्नामेंट में बने 5 सबसे कम टीम स्कोर

8-राइजिंग सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ

महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर स्टीव स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का कप्तान बनाया गया है। स्मिथ ने अब तक अपने 54 आईपीएल मैचों में 36.20 की औसत और 135.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 1231 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया है और उनका उच्चतम स्कोर 101 रन रहा है। स्मिथ ने अब तक 112 चौके और 33 छक्के लगाए हैं।

और पढ़ें: आईपीएल 10: कोहली की अपील 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करें सपोर्ट, मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा'