Advertisment

'बेबी आने वाला है...', वायरल हुई साक्षी धोनी की इंस्टा स्टोरी, मामले ने उड़ाए सबके होश

Sakshi Dhoni Post Viral : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसा क्या लिख दिया, जो हो रहा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल...

author-image
Sonam Gupta
New Update
sakshi dhoni instagram viral story

Sakshi Dhoni Post Viral( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sakshi Dhoni Post Viral : आईपीएल 2024 का 26वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. उस मैच के दौरान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें साक्षी बेबी के आने की बात कर रही हैं, जिसके बाद फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं कि आखिर वह कौन से बेबी के बारे में बात कर रही हैं...

साक्षी धोनी की स्टोरी वायरल

चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 212 रन बोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 134 के स्कोर पर ही सिमट गई. चेन्नई को चियर करने स्टेडियम पहुंचीं साक्षी धोनी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. असल में, साक्षी धोनी ने मैच की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सीएसके प्लीज आज मैच जल्दी खत्म करो. बेबी आने वाला है. होने वाली बुआ की ओर से ये रिक्वेस्ट हैं. मानो, सीएसके की टीम ने साक्षी धोनी की ये मांग सुन ली और यह मैच 7 गेंद पहले ही खत्म हो गया. हालांकि, ये पता नहीं चल सका है कि साक्षी ने इस स्टोरी में ये कैप्शन क्यों लिखा है. 

चेन्नई ने 78 रन से जीता मैच

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 212 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर्स में 134 के स्कोर पर ही सिमट गई. नीतजन, चेन्नई ने 78 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने अंक तालिका में छलांग लगाई है और वह टॉप-3 में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

ये भी पढ़ें : Ducks In Cricket : गोल्डन और सिल्वर नहीं बल्कि क्रिकेट में 10 तरीके के होते हैं 'डक', यहां मिलेगी पूरी डीटेल

Source : Sports Desk

sakshi dhoni story viral sakshi dhoni ipl-news-in-hindi IPL 2024 Sakshi Dhoni Post Viral cricket news in hindi sports news in hindi indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment