logo-image

आईपीएल 10: चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस तक टूर्नामेंट में बने 5 सबसे कम टीम स्कोर

आईपीएल के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े स्कोर बने वहीं कुछ मैचों में कई टीमें बल्लेबाजी में फिसड्डी भी साबित हुई। आईए आपको बताते हैं कि अब हुए आईपीएल के 9 संस्करणों में 5 सबसे कम स्कोर क्या रहे।

Updated on: 03 Apr 2017, 12:35 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दसवां संस्करण 5 अप्रैल को शुरू होगा। आईपीएल के पिछले 9 संस्करणों में 2 में मुंबई, 2 में चेन्नई, 2 में कोलकत्ता एक में राजस्थान और एक में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है जबकि आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स कोई आईपीएल खिताब जीत नहीं पाए हैं।

आईपीएल के दौरान एक से बढ़कर एक बड़े स्कोर बने वहीं कुछ मैचों में कई टीमें बल्लेबाजी में फिसड्डी भी साबित हुई। आईए आपको बताते हैं कि अब हुए आईपीएल के 9 संस्करणों में 5 सबसे कम स्कोर क्या रहे।

1-चेन्नई सुपर किंग्स 79 रन

साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिखर गई और महज पूरी टीम 79 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।

और पढ़ें: आईपीएल 10: पंजाब, दिल्ली और बैंगलोर अब तक नहीं जीता खिताब पर हैं, जीत के प्रबल दावेदार

2-कोच्ची टस्कर्स 74 

आईपीएल के चौथे संस्करण में डेक्कन चार्जेज और कोच्ची टस्कर्स के बीच हुए मुकाबले में डेक्कन चार्जेज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 129 रन बनाये जवाब में कोच्ची टस्कर्स 74 रन पर आउट हो गई।

3-आरसीबी  70 रन 

साल 2014 में आरसीबी बनाम राजस्थान मैच में आरसीबी 100 रन के अंदर ही ऑलआउट हो गयी थी। इस मैच में आरसीबी ने 15 ओवर में 70 रन बनाए। राजस्थान ने मुकाबला सातवें ओवर में जीत लिया था।

4-केकेआर 67 रन 

आईपीएल के पहले सीजन के ग्रुप मैच में मुंबई के खिलाफ केकेआर 67 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।

और पढ़ें: आईपीएल 10 : मुंबई, बेंगलुरु में खेले जाएंगे क्वालीफायर, एलिमिनेटर मैच

5-राजस्थान 58 रन

साल 2009 आईपीएल में आरसीबी का मुकाबला आरआर से था। आरसीबी ने133 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 58 रनों पर सिमट गई थी।

और पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाइंट्स टीम धोनी की कप्तान में रही फ्लॉप, स्मिथ के नेतृत्व में करेगी कमाल?