Chandrayaan 2: ISRO के वैज्ञानिकों से बोले पीएम मोदी- जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हिम्‍मत न हारें

News Nation Bureau 07 September 2019, 06:35 AM

चांद पर उतर रहे लैंडर विक्रम से भले ही संपर्क टूट गया, लेकिन सवा अरब भारतीयों की उम्मीदें नहीं टूटी हैं. इसरो की भी उम्‍मीदें अभी बरकरार हैं. अभी डाटा का विश्‍लेषण किया जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चंद्रमा की तरफ बढ़ने के दौरान उससे संपर्क टूट जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसरो के वैज्ञानिकों से कहा कि हिम्मत न हारें. आईएसटीआरएसी के नियंत्रण कक्ष में उदास वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने अभी तक जो किया है, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है."

Follow us on News
TOP NEWS