हरियाणा: डेरा प्रमुख राम रहीम ने मांगी 42 दिन की पैरोल, हरियाणा सरकार का मिला साथ

News Nation Bureau 25 June 2019, 12:17 PM
अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार करने के मामले में 20 साल कैद की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी है. जिसमें उसे हरियाणा सरकार का साथ भी मिला है. दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और जेल मंत्री कृष्ण पवार ने भी राम रहीम की पैरवी की वकालत की है. इतना ही नहीं अनिल विज ने तो यहां तक कह दिया कि राम रहीम एक आम इंसान के अधिकार की वजह से पैरोल के हकदार है.
Follow us on News
TOP NEWS